US Open: प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई शारापोवा, वीनस की जीत
Agency:आईएएनएस
Last Updated:
मारिया शारापोवा का अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ समाप्त हो गया. महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में अनास्तासीजा सेवास्तोवा ने शारापोवा को मात दी.

मारिया शारापोवा का अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ समाप्त हो गया. महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में अनास्तासीजा सेवास्तोवा ने शारापोवा को मात दी.
प्री-क्वार्टर फाइनल में लातविया की सेवास्तोवा ने शारापोवा को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया. सेवास्तोवा का सामना अब क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस से होगा.
शारापोवा ने 15 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था. इस साल प्रतिबंध के बाद अप्रैल में टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाली शारापोवा को विश्व रैंकिंग में 146वां स्थान प्राप्त हुआ था.
स्पेन की कार्ला सुआरेज को मात देकर वीनस विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. एक घंटे और 50 मिनट तक चले इस मैच में वीनस ने सुआरेज को 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी थी. इस टूर्नामेंट की नौंवी वरीय वीनस का सामना अब क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा.
प्री-क्वार्टर फाइनल में लातविया की सेवास्तोवा ने शारापोवा को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया. सेवास्तोवा का सामना अब क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस से होगा.
शारापोवा ने 15 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था. इस साल प्रतिबंध के बाद अप्रैल में टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाली शारापोवा को विश्व रैंकिंग में 146वां स्थान प्राप्त हुआ था.
स्पेन की कार्ला सुआरेज को मात देकर वीनस विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. एक घंटे और 50 मिनट तक चले इस मैच में वीनस ने सुआरेज को 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी थी. इस टूर्नामेंट की नौंवी वरीय वीनस का सामना अब क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा.
और पढ़ें