The Great Khali: मिनटों में कर सकते थे चारों खाने चित, फिर भी खली ने 3 मिनट तक बेरहमी से पीटा, विरोधी को चटाई धूल
Written by:
Last Updated:
The Great Khali News: द ग्रेट खली विरोधी रेसलर को बुरी तरह पीटने के लिए जाने जाते हैं. एक बार WWE ने उनके सामने 5 फीच 5 इंचा का रेसलर लाकर खड़ा कर दिया था. खली ने उनकी 3 मिनट तक जमकर पिटाई की थी. फिर हराया था.

नई दिल्ली. द ग्रेट खली (The Great Khali) WWE के खतरनाक रेसलर में से एक हैं. वह अपनी लंबी हाइट के लिए जाने जाते हैं. एक बार की बात यह जब WWE ने उनके सामने 5 फीच 5 इंच का रेसलर लाकर खड़ा कर दिया था. यह मैच बेहद ही डरावना था. क्योंकि खली उस रेसलर की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे और फैंस नाराज दिखाई दे रहे थे. हम बात कर रहे हैं री मिस्टिरियो की. जो खली से हाइट में 2 फीट छोटे हैं.
दरअसल, बात है 12 मई साल 2006 की. 12 मई को खली और री मिस्टिरियो का सामना स्मैकडाउन में हुआ था. उस मैच में खली ने मिस्टिरियो का बुरी तरह पीटा था. मैच शुरू होने के कुछ समय तक दोनों रेसलर एक दूसरे को देख रहे थे. फिर खली ने मिस्टिरियो को धक्का दे दिया और मिस्टिरियो रोप के पास जाकर गिरे. इसी समय मिस्टिरियो को खली की ताकत का अंदाजा हो जाता है. ऐसा लग रहा था जैसे कि वह उसी समय हार मान गए हो.
पहले 3 मिनट तक खली ने मिस्टिरियो की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद खली मैच जीत जाते हैं. खली उस मैच से पहले काफी गुस्से में थे. वह चाहते तो वह मिनटों में ही इस मैच को खत्म कर सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया. हालांकि, री मिस्टिरियो बेहद ही चुस्त रेसलर हैं. वह अपनी शानदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन खली से लड़ना सच में उनके बस में नहीं था.
रिंग में उन्हें री मिस्टेरियो के नाम से जाना जाता है. वह वर्तमान में WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट है. वह रॉ में प्रदर्शन करते हैं. वह WWE हॉल ऑफ़ फ़ेम के सदस्य भी हैं. बता दें कि री मिस्टिरियो का बेटा भी WWE में फाइट करता है. उनका नाम डोमिनिक मिस्टिरियो है. डोमिनिक ने कम समय में खूब नाम कमाया है.
About the Author
Satyam Sengar
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Contact: satyam.sengar@nw18.com
और पढ़ें