Advertisement

आधे दाम पर मिल रहे हैं ये अलमारी जैसे खुलने वाले लग्जरी फ्रिज, खरीदने के लिए लगी लाइन

Written by:
Last Updated:

Fridge Discount online: अगर आप नया फ्रिज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार में कई ऑफर और डिस्काउंट मौजूद हैें. आइए जानते हैं लग्जरी फ्रिज के ऑफर के बारे में.

आधे दाम पर मिल रहे हैं ये अलमारी जैसे खुलने वाले लग्जरी फ्रिज, लग गई लाइनअलमारी की तरह खुलने वाली फ्रिज को
Best Fridge under 50000: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ग्राहकों के लिए डील्स और डिस्काउंट की भरमार आई है. इस इवेंट में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स मोबाइल, होम, किचन फर्नीचर जैसे सामान को कम दाम पर खरीद सकते हैं. किचन की बात चल ही रही है तो यहां के ज़रूरी आइटम फ्रिज की बात भी कर लेते हैं. वैसेतो कुछ लोगों का काम छोटी सिंगल डोर वाली फ्रिज में भी हो जाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बड़ा फ्रिज खरीदना चाहते हैं, और लग्जरी को ध्यान में रखते हुए वह अलमारी की तरह खुलने वाले फ्रिज को खरीदने का प्लान करते हैं तो आपके लिए अमेज़न पर ढेरों ऑफर दिए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि अलमारी की तरह खुलने वाले फ्रिज को French Door refrigerator कहते हैं. यहां हम जिन फ्रिज ऑफर की बात कर रहे हैं उसमें सैमसंग LG, गोदरेज जैसे ब्रांड शामिल है.
ये भी पढ़ें- घर से निकले थे रेडमी फोन लेने, लेकिन इतने सस्ते में iPhone देखकर बदल गया मन, खूब हो रही बिक्री

LG की 655 लीटर वाली फ्रिज (GL-B257HDSY को अमेज़न सेल में 42% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ग्राहकों को ये फ्रिज को 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये रेफ्रिजरेटर बर्फ को जमा होने से रोकने के लिए ऑटो-डीफ़्रॉस्ट सुविधा के साथ आते हैं. यह फ्रिज 5 या उससे ज़्यादा मेंबर वाले परिवारों के लिए बहुत अच्छी है. एलजी कंप्रेसर के लिए 10 साल की वारंटी दे रहा है.
Godrej की 564 लीटर वाली फ्रिज (RS EONVELVET 579 RFD PL ST) को अमेज़न की सेल में 39% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्रिज को डिस्काउंट के बाद 54,990 रुपये में उपलब्ध कराय जा रहा है. इसमें 3 इंटेलिजेंट मोड दिए गए हैं और टेम्प्रेचर सेटिंग्स को एडदस्ट करने के लिए डोर पर LED डिस्प्ले है.

Midea की 591 लीटर वाली फ्रिज 591 (MRF5920WDSSF) को 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. अमेज़न पर इसे आधे दाम यानी कि 50% डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
Hisense की 688 लीटर वाली फ्रिज (RS688N4SSVWI) को 53% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इसे 60,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये रेफ्रिजरेटर वाई-फाई कंट्रोल, 2 टेम्प्रेचर कंट्रोल जोन और एलईडी लाइटिंग जैसी कुछ खास सुविधाएं मिलती है.

About the Author

Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ...और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech
आधे दाम पर मिल रहे हैं ये अलमारी जैसे खुलने वाले लग्जरी फ्रिज, लग गई लाइन
और पढ़ें