Advertisement

मिनटों में रूम का टेम्प्रेचर बढ़ा देंगे ये सस्ते हीटर, बस 10 मिनट में ही बोल उठेंगे- 'हाय ये गर्मी'

Written by:
Last Updated:

Budget Winter Room heater: अगर आप भी सर्दी की तैयारी कर रहे हैं तो ज़रूरी है कि अपने घर रूम हीचर ले आएं. तो ऐसे में अगर आपको ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए ये ऑप्शन बेस्ट हो सकते हैं.

मिनटों में रूम का टेम्प्रेचर बढ़ा देंगे ये सस्ते हीटर, बोल उठेंगे- 'हाय गर्मी'सस्ते दाम में घर ले आइए ये Heater.
Room heater under 2500: सर्दी का समय अब अब धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा है. लोग अब ठंड के कपड़ों को ड्राय क्लीनिंग को दे रहे हैं और कंबल, रजाई को भी धूप दिखा रहे हैं. अभी तो वैसे रजाई ओढ़ने या कमरे में हीटर लगाने का मौसम नहीं आया है लेकिन तैयारी पहले से नहीं की तो बाद में ज़्यादा खर्च करना पड़ सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं हीटर की, जिनकी कीमत डिमांड के साथ-साथ तेजी से बढ़ने लगेगी. इसलिए अभी सही मौका है कि हीटर को खरीद लिया जाए. यहां आज हम हम कुछ ऐसे हीटर के बारे में बता रहे हैं जिसे आप 2500 रुपये से कम दाम पर घर ला सकते हैं.

Bajaj Majesty RX11: इस हीटर को 2,389 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है. इसमें थर्मल शटआफ और थर्मल फ्यूज़ है, जिससे ओवरहीटिंग नहीं होती है. ये गर्मी में फैन की तरह भी काम कर सकता है.

Orpat OEH-1220: इस रूम हीटर को अमेज़न से 1,175 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है, और ये एडजस्टेबल थर्मोस्टेट और दो हीट सेटिंग के साथ आता है. इसमें एक स्पेशल फीचर भी है जिसमें सेफ्टी कटआफ और ओवरहीट प्रोटेक्शन मौजूद है.
Orient Electric Areva: रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है, और इसमें दो हीट सेटिंग मिलती है जो कि 1000W/2000W है. ये हीटर गर्मी में फैन की तरह भी काम कर सकता है. अगर आप इस सर्दी कोई सस्ता हीटर ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये किफायत हीटर परफेक्ट रहेगा.
Khaitan Orfin: ये रूम हीटर 2000W के पावर रेटिंग के साथ आता है, और इसमें एडजस्ट होने वाले थर्मोस्टेट और दो हीट सेटिंग मौजूद है जिसमें 1000W और 2000W शामिल है. इस हीटर का ओवरहीट प्रोटेक्शन सिस्टम बहुत काम का है जो हीचर के ओवरहीट होने पर इसे ऑफ कर देता है.

About the Author

Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ...और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech
मिनटों में रूम का टेम्प्रेचर बढ़ा देंगे ये सस्ते हीटर, बोल उठेंगे- 'हाय गर्मी'
और पढ़ें