Advertisement

ये हैं 'दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स', कीमत जानकर आपको भी लग जाएगा शॉक! आ जाती टाटा नैनो

Last Updated:

आपने Sony, JBL और sennheiser जैसी कई कंपनियों के महंगे हेडफोन्स देखे होंगे. हम यहां आपको 1.38 लाख रुपये के वायरलेस ईयरफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये हैं 'दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स', कीमत जानकर आपको भी लग जाएगा शॉक!ये हैं 'दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स'
नई दिल्ली. Louis Vuitton अपने असाधारण डिज़ाइन और महंगे प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है. ये एक फ्रेंच लग्जरी ब्रांड है जो बैग, बेल्ट और क्लोदिंग के लिए पॉपुलर है. लेकिन, इस लग्जरी कंपनी ने अब गैजेट्स की दुनिया में भी एंट्री ले ली है. Louis Vuitton के वायरलेस ईयरफोन्स ने इंटरनेट पर यूजर्स के बीच सनसनी पैदा कर दी है. वजह है इसकी कीमत. इसे दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स भी कहे जा रहे हैं. इनकी कीमत टाटा नैनो कार से भी ज्यादा है.

हम यहां बात कर रहे हैं Louis Vuitton Horizon Light Up Earphones की. इन ईयरफोन्स को इस साल मार्च में रिलीज किया गया था. इस गैजेट को लेकर इंटरनेट यूजर्स शॉक में हैं. क्योंकि, इस डिवाइस की कीमत $1,66o यानी लगभग 1,38,204 रुपये है. इसकी कीमत में सुपर प्रीमियम iPhone आ जाएगा. टाटा की नैनो कार भी 1 लाख में आ जाती थी.

View this post on Instagram

ये हैं ईयरबड्स की खूबियां
इन ईयरबड्स को लाइटवेट एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है. साथ ही यहां पॉलिश्ड सफायर की परत भी दी गई है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और बैकग्राउंड नॉइस-एलिमिनेटिंग माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. इसमें यूजर्स एक बार में दो अलग-अलग सोर्सेज से ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. ये 5 कलर ऑप्शन में आते हैं.
इस गैजेट की बैटरी लाइफ 28 घंटे की है. ये बैटरी स्टेनलेस स्टील कैरी केस के साथ मिलेगी. जो बतौर पावर बैंक काम आएगा. यहां सिग्नेचर मोनोग्राम को सभी जगहों पर देखा भी जा सकता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech
ये हैं 'दुनिया के सबसे महंगे ईयरफोन्स', कीमत जानकर आपको भी लग जाएगा शॉक!
और पढ़ें