45W चार्जिंग के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo का नया फोन, दो स्पीकर के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां, कीमत लीक
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
ओप्पो F27 5G को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और अब फोन के कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है फोन का जल्द लॉन्च किया जाएगा.

ओप्पो F27 5G को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं मिली है कि फोन को कब पेश किया जाएगा. लेकिन फोन के फीचर्स लगातार लीक हो रहे हैं, और कई रिपोर्ट में फोन की कीमत भी रिवील हुई है. कहा जा रहा है कि ओप्पो F27 5G फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि ओप्पो F27 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 की रेटिंग दी जा सकती है और इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी रियर कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फीचर्स के तौर पर ओप्पो F27 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले होगा. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज भी दी जा सकती है.
कैमरे के तौर पर ओप्पो F27 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल होगा. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी शूटर मिल सकता है. कैमरे में यूज़र्स को AI स्टूडियो, AI इरेज़र 2.0 और AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 के साथ कई तरह के AI फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है.
पावर के लिए ओप्पो F27 5G में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि फोन डुअल स्पीकर से भी लैस हो सकता है.
कितनी हो सकती है कीमत?
91मोबाइल्स के एक मार्केटिंग पोस्टर से पता चलता है कि ओप्पो F27 5G की कीमत भारत में बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी जाएगी.
91मोबाइल्स के एक मार्केटिंग पोस्टर से पता चलता है कि ओप्पो F27 5G की कीमत भारत में बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी जाएगी.
About the Author
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ...और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ... और पढ़ें
और पढ़ें