Facebook पर फॉलोअर्स घटने को लेकर हाहाकार, हजारों-लाखों फॉलोअर्स वाले 10 हजार से नीचे आए, पढ़िए पूरा मामला
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
जिस किसी के पर्सनल प्रोफाइल पर लाखों करोड़ों फॉलोअर्स थे वे घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं. फेसबुक पर ज्यादातर लोग इसको लेकर पोस्ट लिख रहे हैं.

नई दिल्ली. फेसबुक (Facebook) पर इस समय फॉलोअर्स (Facebook followers) घटने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ फॉलोवर्स घटने की चर्चा चल रही है. मामला ये है कि जिस किसी के पर्सनल प्रोफाइल पर लाखों करोड़ों फॉलोअर्स थे वे घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं. फेसबुक पर ज्यादातर लोग इसको लेकर पोस्ट लिख रहे हैं.
फेसबुक यानी मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के फॉलोवर्स भी कम होकर करोड़ों से 9,994 हो गए हैं. यानी कल तक जिनके कुछ लाख या करोडों या कुछ हजार फॉलोअर्स थे आज उन सबके घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं. तमाम यूजर्स फॉलोअर्स घटने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. हालांकि अभी यह ठीक ठीक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फॉलोअर्स क्यों घटे हैं.
यह भी पढ़ें- फोन में तेजी से 5जी सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए ऐपल और सैमसंग पर दबाव बनाएगा भारत
सबके 10 हजार से नीचे
समय समय पर फेक अकाउंट की शिकायतों को लेकर फेसबुक ऐसे अकाउंट एक्शन लेता रहता है, जिस वजह से लोगों के फॉलोअर्स कम होते रहते हैं. मगर इस बार कम होने वाले फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है. उसमें भी खास बात ये है कि सबके फॉलोअर्स 10 हजार से नीचे आ गए हैं. जैसे जकरबर्ग के मामले में यह संख्या 4 करोड़ से घटकर 10 हजार से भी कम हो गई है.
समय समय पर फेक अकाउंट की शिकायतों को लेकर फेसबुक ऐसे अकाउंट एक्शन लेता रहता है, जिस वजह से लोगों के फॉलोअर्स कम होते रहते हैं. मगर इस बार कम होने वाले फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है. उसमें भी खास बात ये है कि सबके फॉलोअर्स 10 हजार से नीचे आ गए हैं. जैसे जकरबर्ग के मामले में यह संख्या 4 करोड़ से घटकर 10 हजार से भी कम हो गई है.
क्यों घट रहे फॉलोअर्स
इस वजह से ऐसा मुश्किल लग रहा है कि यह फेक अकाउंट की छंटनी का नतीजा हो. कुछ लोगों का कहना है कि मुमकिन है कि यह Facebook में मौजूद किसी बग का परिणाम है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. हालांकि इस मामले अभी कुछ स्पष्ट नहीं है फेसबुक ने भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं जारी किया है.
इस वजह से ऐसा मुश्किल लग रहा है कि यह फेक अकाउंट की छंटनी का नतीजा हो. कुछ लोगों का कहना है कि मुमकिन है कि यह Facebook में मौजूद किसी बग का परिणाम है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. हालांकि इस मामले अभी कुछ स्पष्ट नहीं है फेसबुक ने भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं जारी किया है.
About the Author
Prashant Mishra
प्रशान्त मिश्र न्यूज 18 हिंदी की बिजनेज टीम के साथ काम कर रहे हैं. इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन के बाद माखनलाल पत्रकारिता विवि, भोपाल से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई. 2015 से पत्रकारिता में सक्रिय. दैनिक भास्कर के ...और पढ़ें
प्रशान्त मिश्र न्यूज 18 हिंदी की बिजनेज टीम के साथ काम कर रहे हैं. इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन के बाद माखनलाल पत्रकारिता विवि, भोपाल से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई. 2015 से पत्रकारिता में सक्रिय. दैनिक भास्कर के ... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें