4,000 रुपये से ज्यादा कम हुई Samsung के धाकड़ फोन की कीमत, खरीदने के लिए लगी लाइन!
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Samsung galaxy M04 Price slash: अगर आप कोई एंट्री लेवल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर अच्छा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी M04 को 4,500 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Samsung galaxy M04 Offer: अमेज़न पर आए दिन नए-नए ऑफर आते रहते हैं. इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना हो या कोई मोबाइल या एसेसरीज़, ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से शॉपिंग करने में कई फायदे मिल जाते हैं. इसी बीच अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इसपर कई मौके हैं. अमेज़न सैमसंग फैंस के लिए अच्छे ऑफर की पेशकश कर रहा है, और बात करें सैमसंग गैलेक्सी M04 की तो ग्राहकों को ये अच्छे ऑफर के साथ मिल जाएगा.
अमेज़न पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक यहां से सैमसंग गैलेक्सी M04 को 11,499 रुपये के बजाए सिर्फ 6,999 रुपये में घर ला सकते हैं. यानी कि इसपर कुल 4,500 रुपये की छूट दी जा रही है. बता दें कि इसे अमेज़न पर बेस्ट सेलिंग किफायती फोन की लिस्ट में रखा गया है.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M04 में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. प्रोसेसर के तौर पर इस किफायती स्मार्टफोन में ग्राहकों को मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर मिलता है, जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
फोन की रैम को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 8 जीबी रैम तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 12 को आउट ऑफ द बॉक्स ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोन में डुअल कैमरा
कैमरे के तौर सैमसंग गैलेक्सी M04 फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस बजट फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल दिया गया है.
कैमरे के तौर सैमसंग गैलेक्सी M04 फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस बजट फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
About the Author
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ...और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven ... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें