Advertisement

सस्ता हुआ मोटोरोला का 5जी फोन, हाइब्रिड डुअल-सिम को करता है सपोर्ट, प्रोसेसर भी है दमदार

Written by:
Last Updated:

मोटोरोला ने Moto G62 5G फोन की कीमतों में कटौती की है. इस 5G- एनेबल स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

सस्ता हुआ मोटोरोला का 5जी फोन,  हाइब्रिड डुअल-सिम को करता है सपोर्टसस्ता हुआ Moto G62 5G फोन
नई दिल्ली. अगर आप एक मिड-रेंज फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो आप मोटोरोला का Moto G62 5G फोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. दरअसल, लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने Moto G62 5G फोन की कीमत कम कर दी है. यह फोन जो दो वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने दोनों ही डिवाइसों की कीमत में कटौती की है. इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस 5G- एनेबल स्मार्टफोन को मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.

Moto G62 5G फोन 6GB और 8GB रैम के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमश 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है. कंपनी 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट दे रही है और अब ग्राहक इसे 15,999 रुपये में खरीदा सकते हैं, जबकि 8 जीबी वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है और इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने खरीदारों को अन्य ऑफर्स भी दे रही है. Mobikwik के जरिए स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स भी Moto G62 पर 1,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
Moto G62 के स्पेसिफिकेशंस
Moto G62 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जो 8GB तक की रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Moto G62 में 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. 5G सपोर्ट करने वाला मोटोरोला का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

About the Author

Danish Musheer
मैं 2019 से न्यूज फील्ड में काम कर रहा हूं. मैंने अपने कैरियर की शुरूआत ईटीवी भारत से की थी, जहां मैंने लगभग तीन साल तक काम किया. उसके बाद मैंने तीन महीने न्यूज एजेंसी UNI में सब एडिटर के रूप में काम किया. फिल...और पढ़ें
मैं 2019 से न्यूज फील्ड में काम कर रहा हूं. मैंने अपने कैरियर की शुरूआत ईटीवी भारत से की थी, जहां मैंने लगभग तीन साल तक काम किया. उसके बाद मैंने तीन महीने न्यूज एजेंसी UNI में सब एडिटर के रूप में काम किया. फिल... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech
सस्ता हुआ मोटोरोला का 5जी फोन, हाइब्रिड डुअल-सिम को करता है सपोर्ट
और पढ़ें