ट्विटर पर यूज़र्स ने क्लिक की हुई फोटो भी शेयर की है. (Photo: twitter/happymeal)
वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro) अपने कलर फिल्टर कैमरे (color filter) के चलते लॉन्च के बाद से ही विवादों में घिरा है. पहले इसका ऑक्जिलरी कलर फिल्टर (auxiliary color filter) कैमरे को लेकर चर्चा चली, जिसका फोन में कोई काम नहीं था. फिर उसके बाद फोन के कलर फिल्टर कैमरे को लेकर चौकाने वाली बात सामने आई. पता चला कि कलर फिल्टर कैमरे में दिए गए फोटोक्रोम मोड के ज़रिए पतली प्लास्टिक और महीन कपड़ों के आरपार देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर खड़े हुए सवाल के बाद कंपनी ने अगले अपडेट में इसे डिसेबल कर दिया. अपडेट के बाद मौजूदा फिल्टर के साथ फोटो क्लिक की जा सकती है, लेकिन पहले की तरह आरपार नहीं देखा जा सकता. लेकिन कई यूज़र्स फोन के इस 5 मेगापिक्सल फिल्टर लेंस का इस्तेमाल अभी भी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने खास जुगाड़ निकाला है.
(ये भी पढ़ें- अलर्ट! Gmail, Amazon जैसी 377 ऐप्स से आपके पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल पर बड़ा खतरा)
Good to see!!! @OnePlus_Support
Solving ONEPLUS 8 PRO's X-Ray camera issues!!#itspaul45 #oneplus #oneplus8 #oneplus8pro @OnePlus_USA @MaxJmb pic.twitter.com/lrNxYWxJpq
— Its paul (@itspaul_45) July 9, 2020
HA OnePlus nerfed the "x-ray" camera on the OnePlus 8 pro so I just said screw you and enabled the factory camera test app pic.twitter.com/AJdrhDOtru
— happy meal (@awkvvard) July 18, 2020
OnePlus 8 Pro - Photochrom - Before and After the latest update 😒 pic.twitter.com/QJc7WkfoWx
— Ben Geskin (@BenGeskin) July 16, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Oneplus, OnePlus X, Tech news hindi