अंकल पकड़ो ये... ज्वेलर्स ने बदमाश को दबोचा तो साथी ने मार दी गोली, आगरा लूट की दर्दनाक कहानी
Last Updated:
UP Crime News: आगरा के कारगिल चौराहे पर दिनदहाड़े श्री बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चौधरी की हत्या कर बदमाशों ने लूटपाट की. पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 10 टीमों को जांच में लगाया.

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. सोचिए जहां लोगों का आना जाना हो वहां खुलेआम दिन की रोशनी में एक सराफ को 2 बदमाश गोली मारकर चले जाए तो क्या कहेंगे. कारगिल चौराहे पर गोलीकांड की एक सप्ताह में दूसरी घटना से कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. आगरा शहर के व्यस्त बाजार कारगिल चौराहा (सिकंदरा) पर शुक्रवार सुबह बाइक से आए नकाबपोश दो बदमाश श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में घुस गए और बोले मालिक कहां हैं…जल्दी से गहने निकालकर दे दो. महिला कर्मचारी और ग्राहक युवती के शोर मचाने पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और कहा कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे. महिलाएं कुछ कर पातीं, उससे पहले ही बैग में जेवरात भरने लगे. सीढ़ियों से उतरकर भागते समय सराफ योगेश चौधरी आ गए. उन्होंने कर्मचारी को शोर मचाते देख एक बदमाश को पीछे से पकड़ लिया तो दूसरे बदमाश ने सराफ को गोली मार दी. हत्या के बाद बदमाश आराम से भाग निकले. इस पूरी घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.
यह है मामला
बता दें, रामा एन्क्लेव, पश्चिमपुरी निवासी योगेश चौधरी की कारगिल चौराहा स्थित फॉरच्यून टावर के प्रथम तल पर श्री बालाजी ज्वेलर्स नाम से शोरूम है. शोरूम में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 की रेनू काम करती हैं. शुक्रवार सुबह 10:45 वह शोरूम पहुंचीं. 15 मिनट बाद एक युवती बाली खरीदने आई. रेनू सोने की बाली दिखाने लगीं. 11:10 बजे दो बदमाश आए. शोरूम पर आए बदमाशों में से एक ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी. चेहरे पर मास्क था. वहीं दूसरे ने गमछे से चेहरा ढक रखा था.
बता दें, रामा एन्क्लेव, पश्चिमपुरी निवासी योगेश चौधरी की कारगिल चौराहा स्थित फॉरच्यून टावर के प्रथम तल पर श्री बालाजी ज्वेलर्स नाम से शोरूम है. शोरूम में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 की रेनू काम करती हैं. शुक्रवार सुबह 10:45 वह शोरूम पहुंचीं. 15 मिनट बाद एक युवती बाली खरीदने आई. रेनू सोने की बाली दिखाने लगीं. 11:10 बजे दो बदमाश आए. शोरूम पर आए बदमाशों में से एक ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी. चेहरे पर मास्क था. वहीं दूसरे ने गमछे से चेहरा ढक रखा था.
मास्क लगाकर घुसे
मास्क वाला योगेश चौधरी के बारे में पूछने लगा. रेनू ने कहा कि वह शोरूम पर नहीं हैं, उसने पिस्टल निकालकर तान दी. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. दूसरे बदमाश ने भी हाथ में पिस्टल ली हुई थीं. उसने दूसरी युवती पर पिस्टल तान दी. दोनों डर गईं. बदमाशों ने अपने साथ लेकर आए बैग में सोने-चांदी के आभूषण भरना शुरू कर दिया. करीब पांच मिनट में आभूषण लूटने के बाद बाहर निकलकर कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों से उतरकर भागने लगे. तभी योगेश चौधरी भी स्कूटर से आ गए. यह देखकर रेनू ने शोर मचाया. उसने कहा कि अंकल जी पकड़ों बदमाश हैं ये…लूट करके जेवरात ले जा रहे हैं.
मास्क वाला योगेश चौधरी के बारे में पूछने लगा. रेनू ने कहा कि वह शोरूम पर नहीं हैं, उसने पिस्टल निकालकर तान दी. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. दूसरे बदमाश ने भी हाथ में पिस्टल ली हुई थीं. उसने दूसरी युवती पर पिस्टल तान दी. दोनों डर गईं. बदमाशों ने अपने साथ लेकर आए बैग में सोने-चांदी के आभूषण भरना शुरू कर दिया. करीब पांच मिनट में आभूषण लूटने के बाद बाहर निकलकर कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों से उतरकर भागने लगे. तभी योगेश चौधरी भी स्कूटर से आ गए. यह देखकर रेनू ने शोर मचाया. उसने कहा कि अंकल जी पकड़ों बदमाश हैं ये…लूट करके जेवरात ले जा रहे हैं.
यह सुनकर योगेश ने बैग लटकाए बदमाश को पकड़ लिया और हाथापाई होने लगी. वहीं बदमाश के साथी ने योगेश के सीने में गोली मार दी. वह गिर पड़े. आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. मगर, बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए बोदला मार्ग की तरफ भाग गए. 10 मिनट बाद पहुंची पुलिस घायल सराफ को निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच पड़ताल में लगी
पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले तब जाकर बदमाशों की तस्वीर मिली. दोनों बदमाश गमछे और मास्क से चेहरे को छुपाए हुए थे. वहीं, बिना नंबर की बाइक का लूट में इस्तेमाल किया था. पुलिस कमिश्नर ने 10 टीमों को इस चोरी का खुलासा करने के लिए लगा दिया है. वहीं CP और डीसीपी सिटी की सर्विलांस और SOG की टीमें भी जांच पड़ताल में लग गई है.
पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले तब जाकर बदमाशों की तस्वीर मिली. दोनों बदमाश गमछे और मास्क से चेहरे को छुपाए हुए थे. वहीं, बिना नंबर की बाइक का लूट में इस्तेमाल किया था. पुलिस कमिश्नर ने 10 टीमों को इस चोरी का खुलासा करने के लिए लगा दिया है. वहीं CP और डीसीपी सिटी की सर्विलांस और SOG की टीमें भी जांच पड़ताल में लग गई है.
बता दें, मृतक ज्वेलर्स पर कर्ज होने की बात चल रही है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है. इसके अलावा, CP के आदेश पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समित मलिक को लाइन हाजिर किया. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें