Viral Video: पिता का इंतजार कर रहा था मासूम, तभी आवारा कुत्तों ने किया हमला और फिर मच गई चीख पुकार
Last Updated:
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 साल के एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. बच्चा अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा था.
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 साल के एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. बच्चा अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा था, तभी गली में घूम रहे 5-6 कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और बुरी तरह नोच डाला.
2 मिनट तक बच्चे को घसीटते रहे कुत्ते
घटना 1 मई की शाम करीब साढ़े छह बजे की है. पोस्ट ऑफिस के पास स्थित मकान में रहने वाले मोहित यादव का बेटा दक्ष यादव रोज की तरह गली के नुक्कड़ पर अपने पिता का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने पैर पकड़कर उसे गिरा दिया और करीब दो मिनट तक घसीटते हुए नोचते रहे.
10 से 12 जगह पर चोट के निशान
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर एक युवक ईंट लेकर दौड़ा और कुत्तों को भगाया. इसके बाद घरवाले भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के हाथ, पैर और पीठ पर 10 से 15 स्थानों पर काटने और नोचने के गहरे निशान हैं. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है, लेकिन बच्चा हमले के बाद से सदमे में है.
बिना बताए घर से बाहर निकल गया था बच्चा
दक्ष की मां कौशल्या ने बताया, “बेटा बिना बताए बाहर चला गया था. जैसे ही उसकी चीख सुनी, मैं दौड़कर बाहर आई तो देखा कि कुत्ते उसे नोच रहे थे. अगर मोहल्ले वालों ने समय रहते कुत्तों को न भगाया होता, तो वह उसकी जान ले लेते. “मोहित यादव ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या है. कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इलाके के लोग दहशत में हैं और बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डरते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर निगम जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की समस्या पर कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
और पढ़ें