Mahakumbh Mela Traffic Update: प्रयागराज में फिर लगा चारों तरफ लंबा जाम, सड़कों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला
Edited by:
Last Updated:
Mahakumbh Mela live Traffic Update: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रयागराज सीमाओं पर चारों तरफ भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. नैनी ब्रिज, फाफामऊ और झूंसी में जाम लगा हुआ है. लोगों की भीड़ लगातार प्रयागराज आ रही है. इसके साथ ही वापस भी जा रही है. ऐसे में हर तरफ वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं.

प्रयागराज: यूपी में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. यहां आने वाली भीड़ के चलते प्रयागराज की सभी सीमाओं पर मंगलवार को भीषण जाम लगा रहा. दूसरे जनपद से आने वाले वाहनों को जिले के बार्डर पर रोक देने के कारण, अंदावां, नैनी, नवाबगंज, हथिगहां समेत कई स्थानों पर भीषण जाम लगा हुआ है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. वहीं, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भीड़ की वजह से 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें कि ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में CRPF और प्लेटफाॅर्मों, यात्री हाॅल समेत एफओबी पर RPF, GRP और पीएसी ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था संभाले हुए है.
पैदल ही संगम पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु पैदल ही पवित्र संगम स्नान करने पहुंच रहे हैं. चारों तरफ जाम की वजह से सड़क पर लोग पैदल ही चलते हुए महाकुंभ तक पहुंच रहे हैं. महाकुंभ मेले में रोजाना लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और 26 फरवरी तक चलेगा. वहीं, 17 फरवरी तक लगभग 53 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं, 26 फरवरी को आखिरी स्नान महाशिवरात्रि है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती जा रही है.
लंबे समय से स्कूल हैं बंद
बता दें कि माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जारी है. ऐसे में इस जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बढ़ती भीड़ की वजह से रोडवेज का संचालन डगमगाया हुआ है. सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग चुकी है. शहर के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. लंबे समय से स्कूल बंद होने से अभिभावकों में काफी नाराजगी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें