उमेश पाल शूटआउट केस में बड़ा अपडेट, अतीक के नाबालिग बेटे भी आए लपेटे में, मिला ये अहम सबूत
Reported by:
Written by:
Last Updated:
अतीक के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली अहमद का नाम पहले ही उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल किया जा चुका है. उमर और अली को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी है.
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो- ANI)उमेश पाल शूटआउट केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस केस में अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के नाम भी शामिल किए गए हैं. विवेचना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने केस डायरी में दोनों के नाम का उल्लेख किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक के नाबालिग बेटों की इंट्री हो गई है. पहली बार वकील खान सौलत हनीफ के बयान और उसके फोन की जांच में बेटों का नाम आया है. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में फेसटाइम आईडी का इस्तेमाल हुआ था. इसमें एक आईडी thakur008@icloud.com का प्रयोग किया गया. अतीक के दोनों नाबालिग बेटों में से एक बेटे की यह आईडी बताई जा रही है.
विवेचना के दौरान कई अन्य बातें भी सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल की हत्या की खबर टीवी में देखकर अतीक के एक नाबालिग बेटे ने जश्न मनाया था. पुलिस ने इन्हीं तथ्यों के आधार पर केस डायरी में दोनों नाबालिग बेटों का नाम शामिल किया है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के मुताबिक मामले की विवेचना चल रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अतीक के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली अहमद का नाम पहले ही उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल किया जा चुका है. उमर और अली को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी है. उमर लखनऊ और अली नैनी जेल में बंद है. शूटआउट केस में अब तक 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.
26 मई को सदाकत खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. दूसरी चार्जशीट 17 जून को अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक और वकील खान सौलत हनीफ समेत आठ लोगों के खिलाफ दाखिल की गई थी. अब तक इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.
About the Author
Santosh Kumar
न्यूज18 हिंदी में बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्सिट...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्सिट... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें