Ayodhya News: श्रद्धालुओं को मिल रहा रामलला का भोग लगा प्रसाद, भक्तों में खुशी की लहर
Edited by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
सीता रसोई में भगवान रामलला के भोग लगे हुए प्रसाद को ग्रहण करने के बाद श्रद्धालु भी भोजन प्रसाद करने के बाद अभिभूत है श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहल का स्वागत करते हुए बताया कि ये सौभाग्य की बात है
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम जन्मोत्सव की धूम है. राम जन्मोत्सव के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं.अपने आराध्य के जन्मोत्सव में सराबोर हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्री सीता रसोई संचालित किया हुआ है. जिसमें भगवान राम का लगा हुआ भोग दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किया जा रहा है. जिसमें पूरी सब्जी और 9 दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. जिसमें केला सेब इत्यादि वितरित किए जा रहे हैं .
अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम जन्मोत्सव की धूम है. राम जन्मोत्सव के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं.अपने आराध्य के जन्मोत्सव में सराबोर हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्री सीता रसोई संचालित किया हुआ है. जिसमें भगवान राम का लगा हुआ भोग दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किया जा रहा है. जिसमें पूरी सब्जी और 9 दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. जिसमें केला सेब इत्यादि वितरित किए जा रहे हैं .
दरअसल सीता रसोई अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निशुल्क भगवान रामलला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंशा है कि भगवान राम लला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके. बताते चलें कि भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं और राम भक्तों को भोजन में कोई समस्या ना हो. इसके लिए विशाल सीता रसोई भोजनालय चलाया जा रहा है, जो राम नवमी तक अनवरत चलेगा .
भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद
सीता रसोई में भगवान रामलला के भोग लगे हुए प्रसाद को ग्रहण करने के बाद श्रद्धालु भी भोजन प्रसाद करने के बाद अभिभूत है. श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहल का स्वागत करते हुए बताया कि सौभाग्य का विषय है कि भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद हम लोगों को मिल रहा है.श्रद्धालुओं को इससे भूख तो मिट रही है साथ ही अनवरत भंडारे में भोजन करके हम इसका लाभ भी ले रहे हैं. भगवान रामलला के भोग लगे हुए प्रसाद को ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहां कुछ ऐसी ही व्यवस्थाएं हर जगह होनी चाहिए.
सीता रसोई में भगवान रामलला के भोग लगे हुए प्रसाद को ग्रहण करने के बाद श्रद्धालु भी भोजन प्रसाद करने के बाद अभिभूत है. श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहल का स्वागत करते हुए बताया कि सौभाग्य का विषय है कि भगवान राम लला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद हम लोगों को मिल रहा है.श्रद्धालुओं को इससे भूख तो मिट रही है साथ ही अनवरत भंडारे में भोजन करके हम इसका लाभ भी ले रहे हैं. भगवान रामलला के भोग लगे हुए प्रसाद को ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहां कुछ ऐसी ही व्यवस्थाएं हर जगह होनी चाहिए.
श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताते है कि दूरदराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा कराई गई है. भोजन प्रसाद अनवरत अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु को दिया जा रहा है और ट्रस्ट का यह प्रयास है कि राम नगरी में जन्मोत्सव के दरमियान अयोध्या आए सभी श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था निशुल्क ट्रस्ट करा सके.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताते है कि दूरदराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा कराई गई है. भोजन प्रसाद अनवरत अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु को दिया जा रहा है और ट्रस्ट का यह प्रयास है कि राम नगरी में जन्मोत्सव के दरमियान अयोध्या आए सभी श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था निशुल्क ट्रस्ट करा सके.
About the Author
Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
और पढ़ें