राम ज्योति से प्रज्वलित होंगे इस राज्य के हर घर, जलाए जाएंगे एक अरब दीपक
Edited by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
अयोध्या से रवाना हुई राम ज्योति यात्रा 23 अक्टूबर को राजस्थान पहुंचेगी और 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन इसी राम ज्योति से रावण का दहन किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान के प्रत्येक घर में राम ज्योति को अलग-अलग वाहनों से पहुंचाया जाएगा. लगभग एक अब घरों में राम ज्योति जलाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम का भव्य और दिव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. लेकिन उसके पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम ज्योति पूरे हिंदुस्तान के घर-घर में पहुंचे. इसको लेकर अयोध्या से राम ज्योति रथ यात्रा रवाना हुई है .राम ज्योति रथ यात्रा राजस्थान के 51000 मठ मंदिरों के साथ घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. इतना ही नहीं विजयदशमी रावण दहन के दिन भी राम ज्योति के जरिए राजस्थान में रावण दहन किया जाएगा. इसी के साथ देश के अन्य प्रदेशों में भी राम ज्योति भेजी जाएगी और प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरा देश राममय नजर आएगा.
आपको बताते चले श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रज्वलित राम ज्योति से पूरे देश का माहौल राममय बनाने का प्रयास किया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या से श्री राम ज्योति यात्रा राजस्थान के लिए रवाना हुआ है. राम ज्योति राजस्थान की 51000 मंदिरों तक पहुंचाई जाएगी. जहां प्रत्येक मंदिर में 108 परिवारों को संकल्प दिलाया जाएगा. यह संकल्प दीपोत्सव तक राम ज्योति को अखंड रखने और 108 दीपक जलाने को लेकर होगा. यानी यूं कहा जाए की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे देश में राम ज्योति जलाई जाएगी. हालांकि श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो उन्होंने कहा था कि पूरे देश में जब भगवान राम अपने भव्य महल में विराजमान हो तो कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं.
राम ज्योति से रावण का दहन
अयोध्या से रवाना हुई राम ज्योति यात्रा 23 अक्टूबर को राजस्थान पहुंचेगी और 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन इसी राम ज्योति से रावण का दहन किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान के प्रत्येक घर में राम ज्योति को अलग-अलग वाहनों से पहुंचाया जाएगा. लगभग एक अब घरों में राम ज्योति जलाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
अयोध्या से रवाना हुई राम ज्योति यात्रा 23 अक्टूबर को राजस्थान पहुंचेगी और 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन इसी राम ज्योति से रावण का दहन किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान के प्रत्येक घर में राम ज्योति को अलग-अलग वाहनों से पहुंचाया जाएगा. लगभग एक अब घरों में राम ज्योति जलाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
प्रत्येक घर में राम ज्योति प्रज्वलित होगी
जगदीश पंचारिया बताते हैं कि राम ज्योति यात्रा के माध्यम से हम संपूर्ण राजस्थान में ज्योत से ज्योति जला करके इस बार दीपावली मनाएंगे. रामराज चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम को व्यापक रूप दिया जाएगा. हम यही चाहते हैं कि राजस्थान का प्रत्येक घर में राम ज्योति प्रज्वलित हो. राजस्थान की 51000 मंदिरों में यह ज्योति हम लोग लेकर जाएंगे. प्रत्येक मंदिर के 108 परिवारों को संकल्प दिला कर भगवान श्री राम की अखंड ज्योति को अपने घर में अखंड रखेंगे. राजस्थान में 51000 मंदिर 60 लाख परिवारों में यह ज्योति जलेगी और एक अब से ज्यादा दीपमाला इस दीपावली पर होने वाली है.
जगदीश पंचारिया बताते हैं कि राम ज्योति यात्रा के माध्यम से हम संपूर्ण राजस्थान में ज्योत से ज्योति जला करके इस बार दीपावली मनाएंगे. रामराज चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम को व्यापक रूप दिया जाएगा. हम यही चाहते हैं कि राजस्थान का प्रत्येक घर में राम ज्योति प्रज्वलित हो. राजस्थान की 51000 मंदिरों में यह ज्योति हम लोग लेकर जाएंगे. प्रत्येक मंदिर के 108 परिवारों को संकल्प दिला कर भगवान श्री राम की अखंड ज्योति को अपने घर में अखंड रखेंगे. राजस्थान में 51000 मंदिर 60 लाख परिवारों में यह ज्योति जलेगी और एक अब से ज्यादा दीपमाला इस दीपावली पर होने वाली है.
About the Author
Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
और पढ़ें