Advertisement

Milkipur Upchunav: क्या बीजेपी ले पाएगी फैजाबाद में मिली हार का बदला? मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

Written by:
Last Updated:

Milkipur Upchunav Voting : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव के बीच है. 37082910 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग आज, SP-BJP में कड़ी टक्करमिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.
अयोध्या. अयोध्या जिले की आरक्षित विधानसभा सीट मिल्कीपुर में 5 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. उपचुनाव के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 210 मतदान स्थलों की वेब कास्टिंग होगी.

25 मतदान स्थल की वीडियोग्राफी होगी. 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. नौ टीम उड़न दस्ता, नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम, छह टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान संपन्न कराए जाएंगे. 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता जबकि 177838 महिला मतदाता हैं. सात थर्ड जेंडर भी करेंगे मतदान. विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता हैं. विधानसभा में 255 मतदान केंद्र हैं.

सिंह ने बताया, ‘हमने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की पूरी तैयारी की है. चुनाव आयोग ने एक सामान्य पर्यवेक्षक, एक पुलिस पर्यवेक्षक और एक व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किया है. हमने स्थानीय स्तर पर पर्याप्त मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल हैं, जिन्हें तैनात कर दिया गया है.’
मतदाताओं को बड़ी राहत देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं को मतदान पर्ची नहीं मिली है वे अन्य दस्तावेजों से मतदान कर सकते हैं. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक या डाकघर पासबुक शामिल हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और पासपोर्ट भी मतदान करने के लिए मान्य होंगे. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी कर्मचारियों के सेवा पहचान पत्र, सांसद-विधायकों के सरकारी पहचान पत्र और यूडीआईडी कार्ड भी स्वीकार किए जाएंगे.
सपा-बीजेपी में टक्कर
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है. उपचुनाव सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फ़ैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने के बाद हो रहा है. सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है. वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है. बीजेपी इस चुनाव को जीतकर लोकसभा में फैजाबाद सीट पर मिली हार का बदला लेना चाहती है.

About the Author

Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग आज, SP-BJP में कड़ी टक्कर
और पढ़ें