Advertisement

Azamgarh News: यूपी के इस जिले में भी जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर होगा संचालन, चेक करें डिटेल

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Azamgarh News Hindi: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आजमगढ़ में 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करेगा. इससे प्रदूषण कम होगा और आरामदायक सफर मिलेगा. पहले चरण में सीमावर्ती शहरों में बसें चलाई गई हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

 Electric Buses In Azamgarh: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है. लोग अब डीजल और पेट्रोल वाहनों की बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने लगे हैं. इसके साथ ही बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. सरकार भी ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग कर रहा है. परिवहन निगम ने कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया है और आजमगढ़ शहर को भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है.

50 इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचलन
परिवहन निगम की ओर से आजमगढ़ परिक्षेत्र को दूसरे चरण में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी जाएगी. पहले चरण में आजमगढ़ की सीमावर्ती शहरों जैसे बनारस और गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है. दूसरे चरण में आजमगढ़ में 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इन बसों के आने के बाद शहर से लेकर देहात तक सभी सड़कों पर ये बसें चलेंगी. परिवहन विभाग का उद्देश्य है कि डीजल बसों की संख्या को धीरे-धीरे कम किया जाए और अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का उपयोग किया जाए. जैसे-जैसे इनकी संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे उनके रूटों का निर्धारण भी किया जाएगा.

आरामदायक सफर और प्रदूषण मुक्त वातावरण
इलेक्ट्रिक बसों के आने से स्थानीय लोगों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा और साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी. बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए निगम ने डीजल की खपत कम करने के लिए इस पहल की शुरुआत की है. इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग से डीजल बसों द्वारा होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकेगा और सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाया जा सकेगा. आजमगढ़ परिक्षेत्र से सात डिपो का संचालन किया जाता है, जिसमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, दोहरीघाट, अंबेडकर नगर, बेल्थरा रोड और शाहगंज शामिल हैं.
रोजाना इतनी बसें सफर को बनाती है आसान
आजमगढ़ से संचालित सभी सातों डिपो से रोजाना 527 बसों का परिचालन होता है, जिसमें 467 बसें निगम की और 105 बसें अनुबंधित सुविधा के तहत चलती हैं. इन डिपो से विभिन्न मार्गों पर राज्य और अंतरराज्यीय बसों का संचालन होता है, जिससे बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की यात्रा की जा सकती है. परिवहन विभाग आजमगढ़ परिक्षेत्र के आरएम मनोज बाजपेई ने बताया कि पहले चरण में आजमगढ़ की सीमावर्ती जिलों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो चुका है और आजमगढ़ में दूसरे चरण में इलेक्ट्रिक बसें आने की योजना है. इलेक्ट्रिक बसों से डीजल वाहनों के प्रदूषण को कम किया जा सकेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
यूपी के इस जिले में भी जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर होगा संचालन
और पढ़ें