गरीबों के लिए अवतार से कम नहीं है ये संस्था, सालों से कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद, यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता
Last Updated:
Bahraich: बहराइच जिले में साल 1996 से ये संस्था काम कर रही है जो अलग-अलग तरीके से जरूरतमंदों की मदद करती है. गरीबों के हेल्थ चेकअप से लेकर उन्हें जरूरत का सामान उपलब्ध कराने तक ये बहुत से काम करते हैं.
बहराइच: जिले के रहने वाले डॉक्टर अजीममुल्ला खान सन 1996 से गौतम गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा गरीब असहाय लोगों की मदद करते आ रहे हैं. ये संस्था जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं वहां पर कैंप लगवाकर गरीबों का निशुल्क इलाज करती है. इसके साथ ही ठंड के मौसम में गरीबों को कम्बल वितरण के साथ उनके हित के लिए काम किए जाते हैं. इस संस्था में बहराइच जिले के ही 21 मेंबर शामिल हैं, गरीबों के इलाज पर खर्च होने वाला पैसा ये अपने पास से ही इकट्टठा करके देते हैं.
29 सालों से संस्था कर रही है गरीबों की मदद!
गौतम गाजी मानव सेवा संस्थान जिले में सन 1996 से गरीबों की मदद करती आ रही है. जिसके संचालक डॉक्टर अजीममुल्ला खान ने बताया है बहराइच और श्रावस्ती जिला जब एक हुआ करता था उस दौरान इनके पिताजी बहराइच जिले के घंटाघर चौराहे पर फल का ठेला लगाया करते थे. उस वक्त उनके परिवार में गरीबी का आलम था, घर पर पैसे-पैसे की तंगी थी.
गौतम गाजी मानव सेवा संस्थान जिले में सन 1996 से गरीबों की मदद करती आ रही है. जिसके संचालक डॉक्टर अजीममुल्ला खान ने बताया है बहराइच और श्रावस्ती जिला जब एक हुआ करता था उस दौरान इनके पिताजी बहराइच जिले के घंटाघर चौराहे पर फल का ठेला लगाया करते थे. उस वक्त उनके परिवार में गरीबी का आलम था, घर पर पैसे-पैसे की तंगी थी.
फिर धीरे-धीरे जब हालत सुधरी तब इन्होंने गौतम गाजी मानव सेवा संस्थान के नाम से गरीबों की मदद के लिए संस्था रजिस्ट्रेशन कराकर बनाई. इसका नाम गौतम गाजी सेवा संस्थान रखा. श्रावस्ती जिले में स्थित गौतम बुद्ध की सरज़मी बहराइच जिले में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी दोनों का नाम मिलाकर इन्होंने इस संस्था का नाम रखा. ये संस्था बढ़-चढ़कर गरीबों की मदद लगातार करती आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 29 सालों में संस्था 60 से 70 हजार गरीबों की मदद कर चुकी है.
हर मौसम में गरीबों की मदद
जहां सर्दियों के दिनों में यह संस्था गरीबों को तन ढकने के लिए कपड़े और ओढ़ने के लिए कंबल रजाई की व्यवस्था करती है, वहीं गर्मियों में खाने-पीने की व्यवस्था भी समय-समय पर करती रहती है. क्योंकि बहराइच तराई का इलाका है इसलिए हर साल यहां बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, उन परिस्थितियों में ऐसे लोगों की यह संस्था बखूबी मदद करती है.
जहां सर्दियों के दिनों में यह संस्था गरीबों को तन ढकने के लिए कपड़े और ओढ़ने के लिए कंबल रजाई की व्यवस्था करती है, वहीं गर्मियों में खाने-पीने की व्यवस्था भी समय-समय पर करती रहती है. क्योंकि बहराइच तराई का इलाका है इसलिए हर साल यहां बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, उन परिस्थितियों में ऐसे लोगों की यह संस्था बखूबी मदद करती है.
उनके खाने पीने से लेकर अनाज पहुंचाने तक ये बहुत से काम करते हैं. साथ ही हेल्थ कैम्प लगाकर लोगों का मुक्त इलाज भी कराती है. गरीब बेटियों की शादी में भी ये संस्था मदद करती है. ये कई प्रकार से जरूरमंदों की मदद करते हैं और सालों से ये सिलसिला ऐसा ही चल रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें