बाराबंकी में आसमान से टपकी ऐसी चीज, घनघनाने लगे फोन, दौड़ पड़ी अफसरों की टीम
Last Updated:
Injured vulture in barabanki : विलुप्त प्रजाति के इस जीव को हिमालय का राजा कहते हैं. इसकी प्रजाति दुर्लभ हो चुकी है. ये मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है, लेकिन इन दिनों बाराबंकी में खूब देखा जा रहा.
बाराबंकी. गिद्धों के मामले सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा केस यूपी के बाराबंकी जिले में हिमालयन ग्रिफिन गिद्ध का है, जिसे घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया. वन रेंज देवा क्षेत्र के धन्नाग तीर्थ में दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध मिलने की सूचना पर देवा रेंज टीम मौके पर पहुंची. घायल अवस्था में मिले दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध का रेस्क्यू कर वन रेंज देवा में इलाज के लिए ले आया गया है. ये गिद्ध बिजली के तार से टकराकर घायल हो गया था. विलुप्तप्राय प्रजाति के गिद्ध को पाकर वन विभाग की टीम हैरान है.
वन विभाग उत्साहित
इन दिनों जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में गिद्धों के झुंड दिखाई देने से वन विभाग उत्साहित है. बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के धन्नाग तीर्थ स्थित खुज्जी गांव में मिले विलुप्त प्रजाति के गिद्ध को हिमालय का राजा कहा जाता है. हिमालयन ग्रिफिन एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध है. ये मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है. इस प्रजाति की संख्या लगातार कम हो रही है. बिजली के तार और अन्य मानव निर्मित चीजें इन पक्षियों के लिए खतरा बन गई हैं.
हिफाजत के लिए लगाई टीम
बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप ने लोकल 18 से बताया कि कल एक हिमालयन गिद्ध का धन्नाग तीर्थ से रेस्क्यू किया गया था. वो दोनों पैर से जख्मी है, जिसका उपचार कराया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में बाराबंकी जिले में गिद्धों की काफी संख्या देखने को मिली है. ऐसे में उनकी हिफाजत के लिए वन विभाग ने टीम गठित की है. विभाग उनके संरक्षण की तैयारी में जुटा है. जहां पूरे देश में गिद्धों की संख्या लुप्त हो रही हैं, लेकिन बाराबंकी में खूब गिद्ध देखे जा रहे हैं. बीते माह गिद्धों का एक झुंड जहांगीराबाद के बांभोरा गांव के पास देखा गया, यहां एक मृत जानवर के आवेश वे खा रहे थे. हैदरगढ़ और दरियाबाद के गांवों में पेड़ों पर भी गिद्धों का झुंड देखा गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें