Advertisement

तापसी पन्नू पहुंची बाराबंकी, छात्राओं को तोहफे में दी साइकिल, हर साल होती है विजिट

Last Updated:

Taapsee In Barabanki: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हर साल की तरह इस साल भी बाराबंकी पहुंची. उन्होंने गोद ली बच्चियों को साइकिल भेंट की और उनके साथ समय बिताया. इस मौके पर उनके पति भी साथ थे.

X
title=

बाराबंकी. बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आज बाराबंकी के सरकारी विद्यालय का दौरा किया. उन्होंने स्कूली छात्राओं से मुलाकात की. तापसी ने बच्चियों को शिक्षा और खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को साइकिल भी भेंट की. वहीं तापसी के साथ उनके पति और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मेथियस बो भी मौजूद रहे. दोनों ने बच्चियों के साथ समय बिताया और उनका उत्साहवर्धन किया. इस पहल से बच्चियों की शिक्षा और खेल को भी बढ़ावा मिलेगा. बच्चे भी तापसी से मिलकर खासे उत्साहित दिखे और इस बार संकोच छोड़ उन्होंने तापसी से काफी बातें भी की.

हर साल आती हैं तापसी
दरअसल, नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद बाराबंकी के ब्लॉक रामनगर में प्राथमिक विद्यालय गर्री में शिक्षा विभाग के सहयोग से आफ्टर स्कूलिंग बच्चों को 2 घंटे फ्री ट्यूशन दिया जाता है. इन 60 नन्ही कलियों को अभिनेत्री तापसी पन्नू द्वारा गोद लिया गया है. तापसी हर साल वहां नन्ही कली प्रोजेक्ट के सहयोग से गोद ली हुई इन बच्चियों से मिलने आती हैं और उन्हें बहुत सारा लर्निंग मटेरियल देकर जाती हैं. साथ ही उनके परिवार व बच्चों को मोटिवेट करती हैं.
बाराबंकी को बताया दूसरा घर
वहीं तापसी पन्नू ने कहा कि मैं इन बच्चियों को डॉक्टर, इंजीनियर और टीचर के साथ ही जो भी ये बनना चाहें, उन्हें बनाना चाहती हूं, मैं इनके साथ हूं. तापसी पन्नू ने बाराबंकी को अपना दूसरा घर बताया और कहा कि चार साल से वह यहां आ रही हैं. इस बार बच्चियों ने उनसे खुलकर बात की.  उन्हें इससे काफी खुशी हुई. इन बच्चियों को साइकिल इसलिए दी गई जिससे ये खुद चलाकर स्कूल पहुंच सकें, साथ ही पढ़-लिखकर अपने सपनों को पंख लगा सकें. इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से नंदी फाउंडेशन की नन्ही कली प्रोजेक्ट की प्रोग्राम ऑफिसर सितारा और उनकी टीम ने किया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
तापसी पहुंची बाराबंकी, छात्राओं को तोहफे में दी साइकिल, हर साल होती है विजिट
और पढ़ें