Advertisement

ब्यूटी पार्लर चला रही महिला के टच में आया सिपाही, 4 साल चला संबंध, राज खुलते ही पुलिस सन्न

Last Updated:

Bhadohi Latest News: यूपी के भदौही में पुलिस प्रशासन के उस वक्त होश उड़ गए, जब एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. वहीं जब इसके पीछे की वजह पता चली तो हर कोई दंग रह गया.

महिला के टच में आया सिपाही, 4 साल चला चला संबंध, राज खुलते ही पुलिस सन्नभदोही एसपी अभिमन्यु मांगलिक की तस्वीर.
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सुरियावां थाने में मदद मांगने गई महिला को शादी का झांसा देकर सिपाही ने उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए. वहीं शादी न करने पर जब महिला ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, तो सिपाही ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. वर्तमान में सिपाही जौनपुर जिले में तैनात था. पुलिस का कहना है कि मौत के कारण की जानकारी जौनपुर पुलिस से की जा रही है.

यह पूरा मामला भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र का है. जहां की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका चार साल पहले पति की शिकायत लेकर सुरियावां थाने गई थी. आरोप है कि थाने पर तैनात सिपाही सत्येंद्र गौड़ ने महिला की मदद के नाम पर उससे दोस्ती की और फोन पर बाते करने लगा. खुद को अविवाहित बताकर महिला को विवाह का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. यह सिलसिला सालों चला.
इसके बाद महिला को पता चला कि सिपाही पहले से शादी शुदा है. हाल ही में सिपाही का तबादला जौनपुर जिले के शाहगंज में हो गया था. इसके बाद महिला ने आरोपी सिपाही के खिलाफ बीती 19 तारीख को पुलिस से शिकायत की जिस पर सुरियावां थाने में सिपाही के खिलाफ बीते 19 मई को एफआईआर दर्ज किया गया. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही थी इसी बीच एफआईआर दर्ज होने के बाद सिपाही की मौत हो गई.
सिपाही की मौत वाराणसी के एक अस्पताल में हुई है. आशंका जताई गई है कि सिपाही ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. भदोही एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला की शिकायत पर सिपाही सत्येंद्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था इसके बाद उसकी मौत हो गई. जौनपुर पुलिस ने मौत के कारण की जानकारी की जा रही है.

About the Author

अभिजीत चौहान
न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
महिला के टच में आया सिपाही, 4 साल चला चला संबंध, राज खुलते ही पुलिस सन्न
और पढ़ें