चंदौली मझवार स्टेशन पर भी रुकेगी दून एक्सप्रेस, 28 जनवरी से रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Last Updated:
Chandauli Majhwar station news: कई स्टेशनों पर समय-समय पर कुछ स्पेशल ट्रेनों के स्टापेज की मांग वहां की जनता करती रहती है. लोगों की मांग को देखते हुए वहां के जनप्रतिनिध प्रयास करते हैं कि...

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 28 जनवरी 2025 से दून एक्सप्रेस (13009/13010) के ठहराव की मंजूरी दे दी है. यह उपलब्धि राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सिंह के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने रेलवे की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था.
यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी का उठाया था मुद्दा
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मझवार स्टेशन के विकास के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी का मुद्दा भी उठाया. रेल मंत्रालय ने उनकी मांग पर डीडीयू स्टेशन के लोको कॉलोनी की ओर एस्केलेटर और पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है.
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मझवार स्टेशन के विकास के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी का मुद्दा भी उठाया. रेल मंत्रालय ने उनकी मांग पर डीडीयू स्टेशन के लोको कॉलोनी की ओर एस्केलेटर और पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है.
दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना
28 जनवरी 2025 को एक विशेष समारोह में साधना सिंह चंदौली स्टेशन से दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. भविष्य में इस स्टेशन का विकास आधुनिक तकनीक और बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ किया जाएगा. जानकारी हो कि 2020 में कोरोना संक्रमण को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था. कोरोना काल के बाद रेल विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया गया था, लेकिन चंदौली में ठहराव नहीं दिये जाने पर लोगों को परेशानियां हो रही थी. अब इस ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
28 जनवरी 2025 को एक विशेष समारोह में साधना सिंह चंदौली स्टेशन से दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. भविष्य में इस स्टेशन का विकास आधुनिक तकनीक और बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ किया जाएगा. जानकारी हो कि 2020 में कोरोना संक्रमण को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था. कोरोना काल के बाद रेल विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया गया था, लेकिन चंदौली में ठहराव नहीं दिये जाने पर लोगों को परेशानियां हो रही थी. अब इस ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
साधना सिंह के माथे बंधा सफलता का सेहरा
इस ट्रेन के स्टापेज के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. इसके लिए तत्कालीन सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, राज्यसभा दर्शना सिंह और मौजूदा सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह भी जोर लगा चुके थे, लेकिन सफलता का सेहरा साधना सिंह के माथे बंधा. वह 28 जनवरी 2025 को कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी.
इस ट्रेन के स्टापेज के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. इसके लिए तत्कालीन सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, राज्यसभा दर्शना सिंह और मौजूदा सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह भी जोर लगा चुके थे, लेकिन सफलता का सेहरा साधना सिंह के माथे बंधा. वह 28 जनवरी 2025 को कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें