Advertisement

Husainganj Assembly Seat Result Update: कांग्रेस से सपा में आईं ऊषा मौर्य को हुसैनगंज सीट से मिली सफलता

Last Updated:

Husainganj Assembly Seat Result Live: हुसैनगंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आती है. यहां से बीजेपी ने एक बार फिर रणवेंद्र प्रताप सिंह "धुन्नी" पर भरोसा जताया था. कांग्रेस ने शिवकांत तिवारी को चुनाव के मैदान में उतारा था. बसपा ने फरीद अहमद पर दांव खेला था.

कांग्रेस से सपा में आईं ऊषा मौर्य को हुसैनगंज सीट से मिली सफलतासुरक्षित सीट होने के बावजूद मिश्रिख सीट से बसपा एक बार भी नहीं जीती है.
Husainganj Assembly Seat Result Update: हुसैनगंज विधानसभा सीट Husainganj Vidhan Sabha Chunav Result) के अंतिम नतीजे चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. इस सीट से कांग्रेस से सपा में आई ऊषा मौर्य को सफलता मिली है. समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार ऊषा मौर्य को इस चुनाव में कुल 91 हजार 497 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार रणवेंद्र प्रताप सिंह “धुन्नी” (BJP Ranvendra Pratap Singh “Dhunni”) को 66 हजार 602 वोट मिले हैं. दोनों के बीच जीत और हार का अंतर 25 हजार से अधिक है. यहां पर तीसरे पायदान पर रहे बीएसपी के फरीद अहमद को 20 हजार 958 वोट मिले हैं. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आने वाली हुसैनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शिवकांत तिवारी (Congress Shivakant Tiwari) को 5036 वो‍ट मिले हैं.

हुसैनगंज विधानसभा सीट 2017 के परिणाम
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी उषा मौर्या को 18593 वोटों के अंतर से हराया था. 2017 में हुसैनगंज में कुल 41.90 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रणवेंद्र प्रताप सिंह को 73595 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की उषा देवी को 55 हजार 2 वोट हासिल हुए थे. वहीं इस सीट से बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ को 34415 वोटों से संतोष करना पड़ा था. हुसैनगंज विधानसभा सीट फतेहपुर के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद बीजेपी की साध्वी निरंजन ज्योति हैं. उन्होंने बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को 198205 वोटों से हराया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
कांग्रेस से सपा में आईं ऊषा मौर्य को हुसैनगंज सीट से मिली सफलता
और पढ़ें