Advertisement

UP Board Toppers Talk: 12वीं के थर्ड टॉपर प्रियांशु बोले-पहले सेना में जाऊंगा, फिर IAS अफसर बनूंगा

Last Updated:

UP Board 12th Class Results: प्रियांशु ने 500 में 485 अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशू ने बातचीत के दौरान बताया कि वह एनडीए की परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि उसके अंदर देश सेवा का भाव है. इसलिए वह सेना में जाना चाहते हैं.

UP Results: थर्ड टॉपर प्रियांशु बोले-पहले सेना में जाऊंगा, फिर IAS अफसर बनूंगाफतेहपुर के 12वीं के छात्र प्रियांशु उपाध्याय ने मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है.
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश में 12वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया. फतेहपुर के 12वीं के छात्र प्रियांशु उपाध्याय ने मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रियांशु ने 97% अंक हासिल किए हैं. वह सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंश पुरम के छात्र है.

रिजल्ट के अनुसार, प्रियांशु ने 500 में 485 अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशू ने बातचीत के दौरान बताया कि वह एनडीए की परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि उसके अंदर देश सेवा का भाव है. इसलिए वह सेना में जाना चाहते हैं. सेना के बाद वह आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं.

प्रियांशु ने बताया कि सेना के पास बेहतर इन्फ्रास्टक्चर और सुविधाएं होती हैं. लेकिन आईएएस अधिकारी समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं. इसलिए वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी. प्रियांशु ने बताया कि उनके पिता मूवर्स एंड पैकर्स में काम करते हैं. यह एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है. न्यूज18 के एक सवाल पर प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने कभी शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई नहीं की. जब मन किया तब पढ़े. इस दौरान प्रियांशु ने अपने माता-पिता, स्कूल के टीचर्स और सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया.
सीएम योगी ने दी बच्चों को बधाई
सीएम योगी ने यूपी में 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. सीएम योगा ने कहा कि सरकार मेरिट लिस्ट में शामिल बच्चो को सम्मानित करेगी.

About the Author

Vinod Kumar Katwal
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past five years. Love to Co...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past five years. Love to Co... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
UP Results: थर्ड टॉपर प्रियांशु बोले-पहले सेना में जाऊंगा, फिर IAS अफसर बनूंगा
और पढ़ें