गर्मियों का नया पिकनिक स्पॉट, पहली बार हिंडन नदी में चलेगी बोट, जानिए किराया और समय
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
गाजियाबाद के हिंडन नदी के आसपास नया पिकनिक स्पॉट बनाने की तैयारी चल रही है. हिंडन नदी को साफ करके उसमें नौकाविहार करने के लिए नगर निगम कोशिश कर रहा है. गाजियाबाद में ऐसा पहली बार होगा जब हिंडन नदी में बोट चलेगी.
विशाल झा /गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में यूं तो कई जगह आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं,लेकिन पहली बार गाजियाबाद के हिंडन नदी में भी आपको बोटिंग करने का मौका मिलेगा. जी हां,वर्षों से बदहाल हिंडन नदी की सफाई के लिए शासन के निर्देश पर योजनाएं तो बनीं, लेकिन बजट के अभाव में यह योजना कभी धरातल पर नहीं उतर सकी. लेकिन अब हिंडन नदी की सफाई के लिए एक कंपनी अपने सीएसआर फंड से ट्रेस स्कीमर मशीन (Trace Skimmer machine) खरीदकर गाजियाबाद नगर निगम को देने की तैयारी में है, जिससे हिंडन नदी की सफाई हो पायेगी.
खास बात ये है कि नदी की सफाई के साथ ही यहां नाव चलाने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे लोग नौकायन का आनंद ले पाएं. गाज़ियाबाद के मेयर सुनीता दयाल ने हाल ही में हिंडन नदी की गंदगी का मुद्दा कार्यकारिणी की बैठक में उठाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरनंदी नदी के किनारे जिस स्थान पर दिल्ली -एनसीआर के लाखों श्रद्धालु छठ पर्व पर आते हैं, कम से कम वहां पर नदी की सफाई व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से प्रयास किए जाने चाहिए.
60 रुपयों में कर पाएंगे हिंडन नदी में बोटिंग
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि एक कंपनी से उनकी वार्ता चल रही है. कंपनी ने सीएसआर फंड से नदी की सफाई के लिए ट्रेस स्कीमर मशीन खरीदकर देने की बात कही है. उम्मीद है कि जल्द ही नदी की सफाई के लिए मशीन की खरीद कर ली जाएगी, यदि कंपनी ने फंड नहीं दिया तो नगर निगम का बजट खर्च करने पर विचार किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल माह तक मशीन की खरीद हो जाएगी. नदी की ऊपरी सतह पर तैरने वाले फूल, माला, दोने-पत्तल, खर-पतवार एवं अन्य सामग्रियों को मशीन की मदद से बाहर निकालकर निस्तारित किया जा सकेगा, जिससे कि नदी साफ रहे. मार्च-अप्रैल के बीच ही हिंडन के पूरे इलाके को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा. ताकि गर्मी की छुट्टियों में यहां पर लोग आनंद ले सकें. अभी बोटिंग के किराये को लेकर स्थिति साफ नहीं है. हालांकि बोटिंग का किराया 60 रुपए अनुमानित है.
शवों के प्लेटफार्म में भी होगी बढ़ोतरी
हिंडन नदी से सटे हुए श्मशान घाट में फिलहाल 30 प्लेटफार्म मौजूद है. कोरोना महामारी के वक़्त गाजियाबाद के इस शमशान घाट में शब्दों के अंतिम संस्कार के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ता था. इसलिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा यहां पर 20 अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने का काम किया जाएगा. जो साल के मध्य तक पूरा हो जाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें