Advertisement

Diwali Gift Ideas: दिवाली पर अपनों को दें ये खास 5 गिफ्ट...बढ़ेगी घर की रौनक, लोग आएंगे करीब

Last Updated:

Diwali Gift Ideas: दीवाली में अब कुछ घंटे ही बाकी है .धनतेरस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी होंगी. हालांकि अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट का चयन नहीं कर पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन गिफ्ट आईडिया लेकर आए हैं जो हर किसी को बहुत पसंद आएंगे.

X
title=

गाजियाबाद : दिवाली के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को तोहफे देना परंपरा का हिस्सा है. इस बार आप खास गिफ्ट्स देकर अपने रिश्तों में मिठास बढ़ा सकते हैं.दिवाली के दिन लोग एक-दूसरे को ड्राई-फ्रूट्स, मिठाई और तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका दिया हुआ उपहार किसी को पास करने के बजाय खुद की इस्तेमाल करे, तो ये खबर आपके लिए है. ये गिफ्ट्स न सिर्फ सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में उनके काम भी आएंगे आइए जानते हैं कि दिवाली पर क्या-क्या गिफ्ट्स आप अपनों को दे सकते हैं, जो न केवल सुंदर दिखेंगे, बल्कि त्योहार की रौनक को भी बढ़ाएंगे.

बंदनवार: दरवाजे की शोभा बढ़ाने वाला तोहफा 
बंदनवार या तोरण सजावट का एक अहम हिस्सा है. इसे दरवाजे पर सजाने से घर में खुशियों का आगमन होता है. रंग-बिरंगे फूलों, मोतियों और छोटे-छोटे दीयों से सजे बंदनवार गिफ्ट के रूप में देने से अपनों का घर भी रोशन हो जाएगा.

टीलाइट्स: रोशनी और खुशबू का अनोखा संगम 
दिवाली पर टीलाइट्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ये न केवल घर को रौशन करती हैं, बल्कि इनकी सुंदर डिजाइनों से सजावट का आकर्षण भी बढ़ता है. सुगंधित टीलाइट्स खासतौर पर पसंद की जाती हैं और इन्हें गिफ्ट के रूप में देने से त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है.
ड्राई फ्रूट्स: सेहत से भरा हुआ तोहफा
दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स का गिफ्ट देना एक शानदार विकल्प है. बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट जैसी चीजें स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं. ये गिफ्ट न केवल आपकी देखभाल का संदेश देता है बल्कि त्योहार के मिठास को भी बरकरार रखता है.
दीपक : परंपरा का प्रतीक 
दिवाली पर दीयों का अपना विशेष महत्व है. आप रंग-बिरंगे और सजे हुए दीयों का सेट गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. ये दीये घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ परंपरा का प्रतीक भी हैं, जो त्योहार की रौनक को और भी खास बना देते हैं.
सजावटी थालियां: पूजा के लिए सुंदर विकल्प 
दिवाली पर पूजा के लिए सजावटी थालियां भी एक खूबसूरत गिफ्ट हो सकती हैं. इन थालियों पर बने आकर्षक डिज़ाइन और उसमें रखे छोटे-छोटे दिये, अगरबत्ती और रोली चावल की जगहें इसे और भी खास बना देती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
दिवाली पर अपनों को दें ये खास 5 गिफ्ट...बढ़ेगी घर की रौनक, लोग आएंगे करीब
और पढ़ें