Advertisement

Festival Special Train: त्योहारों पर सफर होगा आसान, शुरू हुई 3 नयी खास ट्रेन, देखें लिस्ट  

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Festival Special Train: त्योहारों के मौके पर ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में आप आपके लिए लेकर आए हैं दिन स्पेशल ट्रेन की जानकारी, जो जल्द ही शुरू होने वाली है.

X
title=

रजत भट्ट: दीपावली और छठ पूजा के दौरान गोरखपुर में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. यह कदम यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जिससे उन्हें सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके. दरभंगा,दौराई, नारंगी,गोरखपुर और अम्बाला कैंट,दरभंगा,अमृतसर मार्गों पर चलाई जा रही इन ट्रेनों से त्योहारों के दौरान यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा.

दरभंगा, दौराई पूजा स्पेशल ट्रेन
दरभंगा से दौराई के बीच चलने वाली 05273/05274 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को होगा. यह ट्रेन दोपहर 1:15 बजे दरभंगा से रवाना होगी और गोरखपुर होते हुए रात 10:40 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी यात्रा में यह ट्रेन 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को दौराई से रात 11:45 बजे चलेगी. इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें 10 शयनयान कोच शामिल हैं.

नारंगी,गोरखपुर वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
नारंगी से गोरखपुर के बीच 05633/05634 वीकली स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को नारंगी से चलेगी और 1 नवंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को गोरखपुर से. यह ट्रेन गुवाहाटी, रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, छपरा और सीवान जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें 21 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 11 शयनयान और 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं.
अम्बाला कैंट,दरभंगा,अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
अम्बाला कैंट और दरभंगा के बीच चलने वाली 04520/04519 ट्रेन 25 अक्टूबर को अम्बाला कैंट से रवाना होगी और 26 अक्टूबर को दरभंगा से लौटेगी. यह ट्रेन गोरखपुर और छपरा होते हुए दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन गोरखपुर से 8:47 बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी. इसमें 20 कोच होंगे, जिनमें 13 साधारण द्वितीय श्रेणी और 4 शयनयान कोच होंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
त्योहारों पर सफर होगा आसान, शुरू हुई 3 नयी खास ट्रेन, देखें लिस्ट  
और पढ़ें