Advertisement

आजतक किसी लड़की के लिए... जब मंच पर रोने लगे खेसारी लाल यादव, सीएम योगी से की खास अपील

Edited by:
Last Updated:

Khesari Lal Yadav News: अंबडेकरनगर महोत्सव में शामिल हुए खेसारी लाल यादव भावुक हो गए और रोने लगे, जिसके चलते वहां मौजूद जनता भी गमगीन हो गए.

आजतक किसी लड़की के लिए... रोने लगे खेसारी लाल, सीएम योगी से की खास अपीलखेसारी लाल यादव अंबेडकरनगर महोत्सव में हुए शामिल.
अम्बेडकरनगरः उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव स्टेज शो करने पहुंचे. इस दौरान आम जनता से मुखातिब होते हुए खेसारी लाल इमोशनल हो गए. अम्बेडकरनगर महोत्सव में स्टेज पर कार्यक्रम खत्म करते-करते खेसारी लाल रोने लगे. महोत्सव में कार्यक्रम के अंत में गाना गाते-गाते खेसारी यादव की आंखों में आंसू आ गए और रोने लगे, जिससे पूरी जनता गमगीन हो गई. उन्होंने रोते रोते कहा कि मैं आज तक किसी लड़की के लिए नही रोया. लेकिन कभी-कभी अकेलापन महसूस होता है.

खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘बड़ा बनने के बाद सारी कड़िया आपसे दूर हो जाती है. जिस कड़ियों के लिए आपने मेहनत की है, हर वो बड़ा आदमी अकेला होता है. उसके साथ कोई नही होता. समाज होता है पर उसके साथ कोई नहीं होता. कभी-कभी बच्चों से दूर रहता हूं तो लगता है कि मैं पिता हूं. लेकिन समाज का कलाकार भी हूं उनके लिए भी कुछ करना है.’ इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘गोरखपुर में फ़िल्म बनाना अच्छा लगता है. अभी तक हम 22 से 23 फ़िल्म गोरखपुर में बना चुके हैं. उत्तर प्रदेश में काम करना अच्छा लगता है. मेरी वजह से 5-10 लोगों का घर चलता है अच्छा लगता है. यूपी में बाबा की सरकार फिल्म बनाने पर सब्सिडी देती है. लेकिन मेरी एक गुहार है, जो शायद बाबा तक पहुंच जाए. साउथ का सिनेमा टीवी पर नहीं बड़ा हुआ है, वो थिएटर में चलता है तो बड़ा हुआ है. इसलिए हम चाहते हैं कि अगर भोजपुरी सिनेमा को भी थिएटर में सब्सिडी मिले तो अपना भोजपुरी सिनेमा भी बड़ा होगा.’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भोजपुरी फ़िल्म के लिए सब्सिडी देते है उसके लिए उन्हें सैल्यूट है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भोजपुरी सेंसर बोर्ड बनाने की मांग. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड बनने से भोजपुरी फिल्मों को मिलेगा नया मुकाम.

About the Author

Prashant Rai
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले प्रशांत राय पिछले 7 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं. काफी लंबे समय से डिजिटल मीडिया में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वो न्यूज18 इंडिया में सीनियर-सब ए...और पढ़ें
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले प्रशांत राय पिछले 7 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं. काफी लंबे समय से डिजिटल मीडिया में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वो न्यूज18 इंडिया में सीनियर-सब ए... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
आजतक किसी लड़की के लिए... रोने लगे खेसारी लाल, सीएम योगी से की खास अपील
और पढ़ें