Advertisement

झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, गर्मी से मिली राहत, खिल उठे लोगों के चेहरे

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल नोएडा के लोगों के लिए बारिश राहत की खबर लेकर आई है. भारी बारिश से भले ही सड़कों पर पानी भर आया है. धान की रोपाई से पहले ये बारिश किसानों के लिए भी राहत भरी है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

धीरेंद्र कुमार शुक्ला /ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान थे. इस बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है. जेवर बिलासपुर दनकौर और रबूपुरा समेत कई इलाकों में ओले गिरे.

गर्मी से मिली राहत
मौसम में आए इस बदलाव से पहले लोग गर्मी और बिजली की अघोषित कटौती से जनता बेहाल थी. बारिश के बाद मुख्य सड़कों के अलावा सर्विस रोड़ हपर कई फीट पानी भर गया है. जलजमाव से स्थानीय लोग का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं. हालांकि सुकून की बात ये है कि ओलावृष्टि से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े-
उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, मैदान में गरम से जीना मुहाल… पहाड़ में तेज हवा चलने का अलर्ट
फसल की कटाई के बाद किसानों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हुई. इससे धान की रोपाई से पहले खेतों में एक बार सिंचाई हो गई है. सड़कों पर पानी भर गया है. लेकिन किसान इस बारिश से खुश नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम अच्छा हो गया.
बारिश के बाद खिला नोएडा वासियों का चेहरे
ग्रेटर नोएडा के दीपांकर अभिषेक राहुल सचिन ने बताया कि इस बारिश ने के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी से जीना मुहाल हो गया था. एसी के बाहर आते ही पसीना ही से शर्ट गीला हो जाता था. आगे और लोगों ने लोकल की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि इस बारिश न सिर्फ मौसम अच्छा नहीं हुआ बल्कि किसानों के लिए भी यह बारिश अमृत के रूप में साबित हुई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, गर्मी से मिली राहत, खिल उठे लोगों के चेहरे
और पढ़ें