Advertisement

कब्रिस्तान में रखा था शव, दफनाने से पहले ही शुरू हो गया हंगामा, फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच किया निपटारा

Last Updated:

कब्रिस्तान की जमीन पर शव दफनाने को लेकर हुआ हंगामा,कई घंटे तक वृद्धा का शव रखा रहा,अधिकारियों की मौजूदगी शव को दफनाया गया,

UP News: कब्रिस्तान में रखा था शव, दफनाने से पहले ही शुरू हो गया हंगामापुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का निपटारा किया और अपने सामने शव को दफन कराया.
हाथरस. उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में कब्रिस्तान की जमीन पर शव को दफनाए जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. इस हंगामे के बीच कई घंटे तक एक वृद्ध महिला का शव दफन नहीं हो सका. कब्रिस्तान में हंगामा की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. अपनी मौजूदगी में शव का दफन कराया. आपको बता दें कि हाथरस के कस्बा सहपऊ में बीती रात 80 वर्षीय जैतून बेगम पत्नी सूबेदार की बीमारी के चलते मौत हो गई. आज परिवार और अन्य लोग वृद्धा के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में ले गए.

वहां कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और इन लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन को अपना बताते हुए वृद्ध महिला के शव को दफन करने से रोक दिया. इस बात को लेकर कब्रिस्तान में ही हंगामा खड़ा हो गया. वहीं कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को हंगामे की सूचना दे दी. सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सादाबाद और पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. वहां जब मौके पर कब्रिस्तान की भूमि संबंधी अभिलेख देखे गए तो यह जमीन कब्रिस्तान की ही निकली. अधिकारियों ने इस जमीन को अपना बताने वालों को जमकर फटकार लगाई और वृद्ध महिला के शव को अपनी मौजूदगी में दफन कराया.
पुलिस के सामने दफनाया गया महिला का शव
बता दें कि हाथरस में कब्रिस्तान में ही विवाद के बीच यहां लोगों का जमावड़ा लग गया. हड़कंप सुनकर लोग मौके पर आए. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. वहां मौजूद कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन पर अपना मालिकाना हक जमाकर महिला को दफनाने से मना कर रहे थे. इसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला संभालना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दफनाने से मना करने वाले लोगों को फटकार लगाई और अपने सामने ही महिला का शव दफन कराया.

About the Author

Shyamoo Pathak
Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,...और पढ़ें
Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
UP News: कब्रिस्तान में रखा था शव, दफनाने से पहले ही शुरू हो गया हंगामा
और पढ़ें