इनके लिए सेवा, सभी को लाभ...झांसी में यहां हाथों-हाथ मिलेगा आयुष्मान कार्ड, जानें कहां और कैसे
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
Aayushman card jhansi : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने इस काउंटर से आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. ये काउंटर पूरी तरह आयुष्मान कार्ड सेवाओं को समर्पित रहेगा.
झांसी. आयुष्मान कार्ड के बारे में बड़ा अपडेट है. यूपी के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के लिए ये सुविधा शुरू हो गई है. मेडिकल कॉलेज के ओपीडी की पर्ची बनाने वाली बिल्डिंग में एक अतिरिक्त काउंटर शुरू कर दिया गया है. इस काउंटर से लोग आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. ये काउंटर पूरी तरह आयुष्मान कार्ड सेवाओं को समर्पित रहेगा. 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग सीधा यहां से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
इसलिए बनाया केंद्र
झांसी के मेडिकल कॉलेज में जिले के अधिकतर लोग इलाज कराने आते हैं. आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंचते हैं. इनमें से अधिकतर लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. जागरूकता न होने के कारण कई लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता है. इन लोगों की मदद के लिए आयुष्मान काउंटर खोला गया है. 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को तो सीधा आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जाएगा. अन्य पात्र लोगों को डॉक्यूमेंट के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा.
झांसी के मेडिकल कॉलेज में जिले के अधिकतर लोग इलाज कराने आते हैं. आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंचते हैं. इनमें से अधिकतर लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. जागरूकता न होने के कारण कई लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता है. इन लोगों की मदद के लिए आयुष्मान काउंटर खोला गया है. 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को तो सीधा आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जाएगा. अन्य पात्र लोगों को डॉक्यूमेंट के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा.
प्रचार प्रसार
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मदद के लिए आयुष्मान कार्ड काउंटर शुरू किया गया है. हमारा प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल सके. सरकार की ये सुविधा सभी के लिए लाभदायक है. 70 से अधिक आयु वाले लोगों को हाथोंहाथ आयुष्मान कार्ड दिया जाता है. सभी वार्डों में इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें