खेलता था ये गेम, कर लिया सुसाइड, परिवार ने बताई सच्चाई
Last Updated:
Jhansi News Today in Hindi: झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के रहने वाले फूलसिंह ने जहर खा लिया था. उसके साले धर्मेंद्र के अनुसार फूल सिंह प्राइवेट जॉब करता था.
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में पबजी और फ्री फायर जैसे मोबाइल गेम खेलने की लत ने एक आदमी को सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया. यहां तक कि उसने घरवालों को बिना बताए पर्सनल लोन लिया था. इस लोन कि दो किस्तें वह भर नहीं पाया था. इससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया. आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल गेम खेलने की लत के चलते ही उसने लोन लिया था. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.
खेत पर खाया जहर
झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के रहने वाले फूलसिंह ने जहर खा लिया था. उसके साले धर्मेंद्र के अनुसार फूलसिंह प्राइवेट जॉब करता था. इसके साथ वह खेती भी करता था. 3 मार्च को जब वह खेत से घर आया तो अचानक उल्टी करने लगा. घरवालों के पूछने पर बताया कि उसने जहर खा लिया है. परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज लाया. इलाज के दौरान उसके जीजा की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
खेत पर खाया जहर
झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के रहने वाले फूलसिंह ने जहर खा लिया था. उसके साले धर्मेंद्र के अनुसार फूलसिंह प्राइवेट जॉब करता था. इसके साथ वह खेती भी करता था. 3 मार्च को जब वह खेत से घर आया तो अचानक उल्टी करने लगा. घरवालों के पूछने पर बताया कि उसने जहर खा लिया है. परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज लाया. इलाज के दौरान उसके जीजा की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
गेम खेलने के लिए लोन लिया
धर्मेंद्र के अनुसार उसके जीजा फूल सिंह को मोबाइल पर पबजी और फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. वह गेम खेलने के लिए इस कदर दीवाना था कि कोई फोन करे या कोई किसी काम के लिए कहे तो वह सुनता ही नहीं था. अपने बच्चों तक से बात नहीं करता था. बस सुबह शाम मोबाइल पर गेम ही खेलता रहता था. जब फूल सिंह का मोबाइल चेक किया गया तो पता चला कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था. परिवार में किसीको इसकी जानकारी नहीं थी. लोन की दो किस्त बची हुई थी. परिवार को लग रहा है कि गेम के लिए ही फूल सिंह ने पर्सनल लोन लिया था. शायद वह गेम में बुरी तरह फंस गए थे, इसलिए जहर खाकर सुसाइड कर लिया.
धर्मेंद्र के अनुसार उसके जीजा फूल सिंह को मोबाइल पर पबजी और फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. वह गेम खेलने के लिए इस कदर दीवाना था कि कोई फोन करे या कोई किसी काम के लिए कहे तो वह सुनता ही नहीं था. अपने बच्चों तक से बात नहीं करता था. बस सुबह शाम मोबाइल पर गेम ही खेलता रहता था. जब फूल सिंह का मोबाइल चेक किया गया तो पता चला कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था. परिवार में किसीको इसकी जानकारी नहीं थी. लोन की दो किस्त बची हुई थी. परिवार को लग रहा है कि गेम के लिए ही फूल सिंह ने पर्सनल लोन लिया था. शायद वह गेम में बुरी तरह फंस गए थे, इसलिए जहर खाकर सुसाइड कर लिया.
और पढ़ें