क्या ट्रेन में अपने साथ ले जाना चाहते हैं पालतू डॉग? जानें रेलवे के नियम और बुकिंग प्रोसेस
Edited by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Carry Your Pet in Train: अगर आपको भी अपने पालतू डॉगी के साथ ट्रेन में सफर करना है, तो रेलवे के कुछ नियमों का पालन जरूरी है. आइए जानें सबकुछ.
शाश्वत सिंह/झांसी: आजकल तमाम लोगों को कुत्ते पालने का शौक होता है. वहीं, लोग कुत्ता हो या फिर बिल्ली, उसे हर समय अपने करीब रखना चाहते हैं. इसके अलावा कई लोगों की इच्छा होती है कि वह ट्रेन में यात्रा करते समय भी अपने पालतू पेट को अपने साथ रख सकें. हालांकि वह सही प्रक्रिया पता न होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. आइए जानें ट्रेन में पालतू पेट को ले जाने की प्रक्रिया.
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी अपने पालतू जानवर को ट्रेन में लेकर जा सकता है. इसके लिए व्यक्ति को ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास का केबिन या कूपा बुक करना होता है. आपको चार सीटों का पूरा केबिन या दो सीटों का कूपा बुक करना होगा. इसमें आप अपने पालतू जानवर को लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रेन निकलने से 3 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचकर लगेज के तौर पर अपने पालतू जानवर को बुक करना होगा. इसके साथ ही आप अगर चाहे तो ट्रेन के गार्ड के डिब्बे में बने डॉग बॉक्स में अपने पालतू जानवर को बुक कर सकते हैं. एक पीएनआर नंबर पर एक ही जानवर ले जाने की अनुमति होगी. जबकि पालतू डॉगी को साथ ले जाने के लिए रेलवे की ओर से प्रति डॉग 60 किलोग्राम के हिसाब से लगेज चार्ज लिया जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति अपने पालतू जानवर को ट्रेन में ले जाने की इच्छा रखते हैं उन्हें डॉक्टर के एक सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी. सर्टिफिकेट में पालतू जानवर के वैक्सीनेशन की बात साफ लिखी हो. यानी वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं. इसके साथ ही वह कौन सी प्रजाति का है और उनसे खान-पान के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी. रेलवे वेबसाइट के अनुसार, अगर आपके साथ कोई छोटा पपी है तो उसे आप बास्केट में रखकर ट्रेन की किसी भी क्लास में लेकर जा सकते हैं.
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति अपने पालतू जानवर को ट्रेन में ले जाने की इच्छा रखते हैं उन्हें डॉक्टर के एक सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी. सर्टिफिकेट में पालतू जानवर के वैक्सीनेशन की बात साफ लिखी हो. यानी वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं. इसके साथ ही वह कौन सी प्रजाति का है और उनसे खान-पान के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी. रेलवे वेबसाइट के अनुसार, अगर आपके साथ कोई छोटा पपी है तो उसे आप बास्केट में रखकर ट्रेन की किसी भी क्लास में लेकर जा सकते हैं.
About the Author
Ajay Raj
अखबारी दुनिया और मैगजीन में करीब 14 साल काम करने के बाद 2017 में डिजिटल मीडिया में एंट्री. News18 हिंदी के साथ स्पोर्ट्स सेक्शन से शुरुआत की, लेकिन अब राजनीति की खबरों में मन रच बस गया है. साथ में अमर उजाला, ...और पढ़ें
अखबारी दुनिया और मैगजीन में करीब 14 साल काम करने के बाद 2017 में डिजिटल मीडिया में एंट्री. News18 हिंदी के साथ स्पोर्ट्स सेक्शन से शुरुआत की, लेकिन अब राजनीति की खबरों में मन रच बस गया है. साथ में अमर उजाला, ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें