अब एक क्लिक में साफ होगा गली-मोहल्ला, झांसी नगर निगम ने लॉन्च किया ये ऐप
Last Updated:
Jhansi Nagar Nigam: झांसी नगर निगम द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. जहां लोगों को म्यूटेशन से लेकर मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र का काम ऐप पर एक क्लिक से हो जाएगा. इस स्मार्ट ऐप पर सारी सुविधाएं मिलेंगी.
शाश्वत सिंह/झांसी: यूपी के झांसी नगर निगम में मिलने वाली सुविधाओं के लिए अब आम लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सभी सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी ने अपना ऐप लॉन्च कर दिया है.
इस ऐप में सभी सुविधाएं शामिल कर ली गई हैं. म्यूटेशन से लेकर मृत्यु और जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तक का काम अब एक क्लिक पर हो जायेगा. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी की सुविधाएं भी इस ऐप से मिल जाएंगी.
सभी सुविधाएं एक क्लिक पर
इस ऐप की शुरुआत झांसी के सांसद अनुराग शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया. ऐप में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित सभी म्यूजियम और झांसी किले के लाइट एंड साउंड शो के टिकट भी बुक किए जा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से लोग यह भी ट्रैक कर सकते हैं कि कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियों को ट्रैक भी किया जा सकता है. इससे लोगों को यह पता चल जाएगा कि उनके घर के पास गाड़ी कब पहुंचेगी.
इस ऐप की शुरुआत झांसी के सांसद अनुराग शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया. ऐप में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित सभी म्यूजियम और झांसी किले के लाइट एंड साउंड शो के टिकट भी बुक किए जा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से लोग यह भी ट्रैक कर सकते हैं कि कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियों को ट्रैक भी किया जा सकता है. इससे लोगों को यह पता चल जाएगा कि उनके घर के पास गाड़ी कब पहुंचेगी.
अधिक से अधिक लोग करें इस्तेमाल
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि इस ऐप में सभी सुविधाओं को जोड़ दिया गया है. इससे लोगों को काफी सहुलियत होगी. अधिक से अधिक लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर फायदा उठा सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है.
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि इस ऐप में सभी सुविधाओं को जोड़ दिया गया है. इससे लोगों को काफी सहुलियत होगी. अधिक से अधिक लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर फायदा उठा सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है.
और पढ़ें