Advertisement

हॉकी के साथ कलम के भी जादूगर थे मेजर ध्यानचंद, शायरी लिखने का था शौक, इन पर लिखते थे शेर

Last Updated:

डॉ. मीना ने बताया कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर तो थे, लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि वह कलम के भी जादूगर थे. डॉ. मीना ने बताया कि मेजर ध्यानचंद को शायरी का भी शौक था. उन्होंने कुछ शेर भी लिखे थे. फिल्म देखने के शौकीन थे और बॉलिवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए वह शेर लिखते थे.

X
title=

झांसी. मेजर ध्यानचंद को दुनिया हॉकी के जादूगर के तौर पर जानती है. भारत में हॉकी को एक नए मुकाम तक पहुंचाने में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके जीवन से जुड़े कई अहम पहलू हम सब जानते हैं. हॉकी में परचम लहराने से लेकर जर्मनी के तानाशाह हिटलर को मना करने तक मेजर ध्यानचंद से जुड़े कई किस्से हैं, जो दुनिया जानती है. लेकिन, उनके जीवन के कई और पहलू हैं जो शायद कम लोग जानते हैं. उनके जीवन के ऐसे ही अनसुने किस्से के बारे में उनकी पुत्रवधु डॉ. मीना उमेश ध्यानचंद ने बताया.

भारत में हॉकी के जनक थे मेजर ध्यानचंद
डॉ. मीना ने बताया कि भारत के आम लोगों तक हॉकी पहुंचाने में मेजर ध्यानचंद का बहुत बड़ा योगदान था. शुरुआत में यह समझा जाता था कि हॉकी सिर्फ अंग्रेजों का खेल है. आम हिन्दुस्तानी इस खेल को नहीं खेलते थे. लेकिन, जब मेजर ध्यानचंद ने हॉकी खेलना शुरु किया और उसमें नाम बनाया तो अन्य लोगों के अंदर भी चेतना जागी. इसके बाद हॉकी आम भारतीय घरों में भी खेली जाने लगी. हॉकी को भारत में एक नई पहचान मिली.

कई टीमों के छुड़ा दिए थे पसीने
डॉ. मीना ने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने हिटलर को मना कर दिया था यह तो सब जानते हैं, लेकिन उन्होंने कई अन्य देशों के भी पसीने छुड़ा दिया थे. 1928 में लंदन की टीम से जब भारतीय टीम का मुकाबला हुआ तो लंदन की टीम इतनी बुरी तरह परास्त हुई. उन्होंने अगले मुकाबले के लिए अपनी टीम ही नहीं भेजी. इस तरह लॉस एंजिलिस में जब अमेरिका से मुकाबला हुआ तो मेजर ध्यानचंद की टीम ने उन्हें 28-1 से हराया. इसके बाद बहुत लंबे समय तक अमेरिका ने हाॅकी नहीं खेली.

शायर भी थे मेजर ध्यानचंद
डॉ. मीना ने बताया कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर तो थे, लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि वह कलम के भी जादूगर थे. डॉ. मीना ने बताया कि मेजर ध्यानचंद को शायरी का भी शौक था. उन्होंने कुछ शेर भी लिखे थे. फिल्म देखने के शौकीन थे और बॉलिवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए वह शेर लिखते थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
मेजर ध्यानचंद को शायरी से था बेहद लगाव, इन पर लिखते थे शेर
और पढ़ें