Advertisement

Jhansi News : झांसी में लिखी गई लूट की पटकथा, भूतों को मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ

Last Updated:

झांसी में अब भूतों को भी पीएम किसान निधि सम्मान योजना मिल रही है.रिपोर्ट में यह बात सामने आई की कुल 5856 अपात्र लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इनमें से लगभग 2700 ऐसे हैं जिनका निधन हो चुका है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है. रिकवरी की तैयारी की जा रही है.

X
title=

शाश्वत सिंह/झांसी : पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरु तो इसलिए की गई थी की किसानों को कुछ मदद मिल सके. लेकिन, झांसी में अब भूतों को भी पीएम किसान निधि सम्मान योजना मिल रही है. जी हां, झांसी में मृत व्यक्तियों को भी किसान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. कृषि विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. जांच में यह बात चला है कि कुछ लाभार्थियों के निधन के बाद भी राशि उनके खाते में आती रही है.

कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि अपात्र लोगों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इस सूचना पर शासन ने जांच शुरू की. झांसी की सभी तहसीलों में जांच की गई. रिपोर्ट में यह बात सामने आई की कुल 5856 अपात्र लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इनमें से लगभग 2700 ऐसे हैं जिनका निधन हो चुका है. इसके अलावा आयकर देने वाले और भूमिहीन व्यक्तियों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा था.
अपात्र लोगों से की जायेगी रिकवरी
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है. रिकवरी की तैयारी की जा रही है. 1 करोड़ 95 लाख 62 हजार रुपए की रिकवरी का नोटिस दिया गया है. कृषि विभाग के उपनिदेशक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जो भी अपात्र लोग सामने आए है. उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर योजना का लाभ लिया है. उनसे रिकवरी की जाएगी. आयकर देने वाले लोगों से तो रिकवरी शुरू भी कर दी गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
5856 अपात्र लोगों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ, अब नींद से जागा प्रशासन
और पढ़ें