झांसी की बेटी सुहानी ने जयपुर की नृत्य प्रतियोगिता में लहराया परचम, अर्धनारीश्वर रूप ने दिलाया गोल्ड
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Ardhanarishvara: झांसी के मिशन कंपाउंड में रहने वाली सुहानी अग्रवाल (13) ने बताया कि उन्होंने कथक का 5 साल का कोर्स किया है. इसके बाद वह पिछले 1 साल से शगुफ्ता खान से फ्री स्टाइल डांस सीख रही हैं. अपने कथक नृत्य और फ्री स्टाइल का फ्यूजन उन्होंने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में पेश किया था. उन्होंने बताया कि भगवान शिव उनके आराध्य हैं. उनके अर्धनारीश्वर रूप से वह काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने अर्धनारीश्वर रूप में ही प्रस्तुति देने का निर्णय किया था.
रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. सुहानी अग्रवाल ने पूरे देश में झांसी का नाम रोशन किया है. सुहानी ने जयपुर में आयोजित हुए अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. सेमी क्लासिकल ग्रुप में उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर हासिल किया. सुहानी ने शिव के अर्धनारीश्वर रूप में सत्यम शिवम सुंदरम गाने पर प्रस्तुति दी थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा. News18 Local से खास बातचीत में सुहानी ने अपनी खुशी साझा की.
झांसी के मिशन कंपाउंड में रहने वाली सुहानी अग्रवाल (13) ने बताया कि उन्होंने कथक का 5 साल का कोर्स किया है. इसके बाद वह पिछले 1 साल से शगुफ्ता खान से फ्री स्टाइल डांस सीख रही हैं. अपने कथक नृत्य और फ्री स्टाइल का फ्यूजन उन्होंने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में पेश किया था. उन्होंने बताया कि भगवान शिव उनके आराध्य हैं. उनके अर्धनारीश्वर रूप से वह काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने अर्धनारीश्वर रूप में ही प्रस्तुति देने का निर्णय किया था.
सुहानी की ख्वाहिश
सुहानी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही नृत्य का शौक है. वे घर पर ही नृत्य करती थीं. उनके इस हुनर को उनकी मां ने पहचाना. सुहानी कहती हैं ‘वह सबसे ज्यादा अपनी मां की ही शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया है.’ नृत्य प्रतियोगिता के लिए भी उनकी मां ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था. सुहानी ने बताया कि भविष्य में वह आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी बनने के बाद भी अपने नृत्य के शौक को जारी रखेंगी. वह अपने शौक और करियर दोनों पर पूरी लगन के साथ जुटी हुई हैं.
About the Author
Anurag Anveshiएसोसिएट एडिटर
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गु...और पढ़ें
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गु... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें