Advertisement

पसीने की बदबू से हैं परेशान? कन्नौज का ये इत्र दिलाएगा राहत,कीमत भी है बेहद कम

Last Updated:

Kannauj News: कन्नौज के इत्र व्यापारी ने 'पोलो ब्लू' नामक इत्र बनाया है, जो पसीने की दुर्गंध को खत्म करता है और अपनी खुशबू लंबे समय तक बनाए रखता है.

X
title=

कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में वैसे तो एक से बढ़कर एक इत्र हैं जिनसे परफ्यूम भी बनते हैं. ऐसा ही एक खास परफ्यूम इत्र व्यापारी ने कई प्रमुख इत्रों को मिलाकर तैयार किया है जिसका नाम है पोलो ब्लू इत्र. इसकी खासियत यह है कि यह पसीने की दुर्गंध को तोड़कर उसकी महक को हटाता है और अपनी महक को फैलाता है. जिनको पसीने की दुर्गंध की समस्या रहती है उन लोगों के लिए यह इत्र बहुत ही बेहतरीन काम करता है. इसकी खुशबू भी दो से तीन दिन तक कपड़ों में बनी रहती है, वहीं अगर शरीर पर इसका प्रयोग होता है तो 24 घंटे से ज्यादा इसकी खुशबू रहती है.

क्या है नाम और खासियत
यह खास इत्र कन्नौज के प्रमुख इत्रों को मिलाकर तैयार किया गया है. इसमें गुलाब, बेला, मोतिया, केवड़ा, खस सहित कई और इत्रों का प्रयोग किया गया है. इसका एक विदेशी ब्रांड भी आता है जो काफी महंगा रहता है, लेकिन कन्नौज में बनने वाला इत्र उससे काफी अलग है और केमिकल फ्री है. इसका नाम भी थोड़ा सा खास है इसको पोलो ब्लू के नाम से जाना जाता है.
क्या रहता रेट
इस खास इत्र के रेट की बात की जाए तो यह दो प्रकार में मिल जाता है, सबसे पहले इत्र के रूप में अगर इसको लेना चाहेंगे तो इसका रेट ₹400 प्रति 10 ग्राम से शुरू होगा. वहीं, अगर परफ्यूम में इसको लेना चाहेंगे तो ₹1200 में 100 एमएल के रूप में यह मिल जाएगा.

क्या बोले इत्र व्यापारी
इत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी ने लोकल 18 को बताया कि पोलो ब्लू एक विदेशी ब्रांड का नाम था, इसी को देखते हुए हम लोगों ने इससे ही मिलती-जुलती खुशबू को तैयार किया है. वह काफी महंगा है, लेकिन हमारे यहां इसकी खुशबू बिल्कुल नेचुरल और खास है और ज्यादा महंगी भी नहीं है. हमारे यहां नेचुरल खुशबू ₹400 में 10 ग्राम मिल जाती है. वहीं, इसमें बेला, गुलाब, मोतिया, केवड़ा, खस सहित नेचुरल इत्रों का प्रयोग किया गया है. इसका प्रमुख काम पसीने की दुर्गंध को दूर रखना रहता है, वही यह कपड़ों पर काफी लंबे समय तक चलता है.
homeuttar-pradesh
पसीने की बदबू से हैं परेशान? कन्नौज का ये इत्र दिलाएगा राहत,कीमत भी है बेहद कम
और पढ़ें