Advertisement

Sisamau Upchunav Result 2024: सीसामऊ में 28 साल से सोलंकी परिवार का जलवा बरकरार, बहू नसीम सोलंकी ने मारी बाजी

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

sisamau Upchunav Result 2024: उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी को जीत गई हैं.

Sisamau Upchunav Result 2024: सीसामऊ में सोलंकी परिवार का जलवा बरकरार
कानपुर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. आज वोटों की गिनती हो रही है. कुछ जगहों पर तस्वीर साफ हो गई है और कुछ जगहों पर जीत भी तय हो गई है. आधिकारिक घोषणा अभी होने में टाइम है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर रही. कई बार सपा आगे हुई तो कई बार बीजेपी. अंत में जीत सपा की नसीम सोलंकी के खाते में आई. नसीम सोलंकी को 8629 वोटों से जीत मिली है. नसीम सोलंकी सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इरफान कई मामलों में जेल में बंद हैं. ऐसे में पहले से कहा जा रहा था
November 23, 2024 12:27 IST

सीसामऊ में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को मिली जीत

सीसामऊ में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जीत मिली है. नसीम सोलंकी को 8629 वोटों से जीत मिली है.

November 23, 2024 12:11 IST

सीसामऊ में पीछे हुई बीजेपी, सपा का दबदबा

सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को 18 राउंड तक 67,131 वोट मिले. बीजेपी के सुरेश अवस्थी 53,389 वोटों के साथ अभी दूसरे नंबर पर हैं. 13,742 वोट से सपा की नसीम सोलंकी आगे हैं. अब तक कुल 1,22,479 वोटों की गिनती हो चुकी है.

November 23, 2024 12:09 IST

Sisamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ में 18वें राउंड के बाद जीत की तरफ बढ़ती नसीम सोलंकी

Sisamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी 18 वें राउंड के बाद दबदबा बनाए हुए हैं. उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही है.

November 23, 2024 11:32 IST

नसीम सोलंकी को बढ़त

November 23, 2024 11:31 IST

सीसामऊ सीट पर चौथे राउंड में सपा को भारी बढ़त

Sisamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी. सपा की नसीम सोलंकी ने 4,000 से अधिक वोटों से बनाई बढ़त.

November 23, 2024 11:24 IST

सीसामऊ सीट पर बीजेपी हुई आगे

सीसामऊ सीट पर अभी तक आगे चल रही सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को बीजेपी ने पीछे किया. अब बीजेपी को मिली बढ़त.

November 23, 2024 11:11 IST

सभी सीटों पर एक नजर

November 23, 2024 10:58 IST

ताजा अपडेट

November 23, 2024 10:49 IST

पार्टी दफ्तर निकल सकते हैं सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव अभी अपने घर पर हैं और वहीं से चुनावी नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच खबर यह आ रही है कि वह थोड़ी ही देर में सपा मुख्यालय के लिए रवाना हो सकते हैं.

November 23, 2024 10:12 IST

उत्तर प्रदेश विधान सभा उप चुनाव में 7 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

उत्तर प्रदेश विधान सभा उपचुनाव के सभी 9 सीटों की बात करें तो मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. सीसामऊ और करहल पर सपा आगे है. इसके अलावा बाकी 7 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.

November 23, 2024 09:59 IST

Sisamau Upchunav Result 2024 Live: चौथे चरण की गिनती पूरी, नसीम सोलंकी फिर हुई आगे

Sisamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी चौथे चरण की गिनती के बाद बीजेपी को पछाड़ कर आगे चल रही हैं.

November 23, 2024 09:40 IST

सीसामऊ से बीजेपी के सुरेश अवस्थी हुए आगे

सीसामऊ सीट पर मतगणना जारी है. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी सपा की नसीम सोलंकी को पीछे छोड़ते हुए 535 सीटों से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024 09:35 IST

नसीम सोलंकी ने EVM के वीडियोग्राफी की रखी मांग

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा है. उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है. नसीम ने कहा कि हर राउंड की गिनती पूरी होते ही उसकी घोषणा की जाए. दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसका अनाउसमेंट किया जाए.

November 23, 2024 09:32 IST

सीसामऊ उप चुनाव में कम था मतदान

सीसामऊ उप चुनाव में 49.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इससे पहले 2022 विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

November 23, 2024 09:26 IST

Sisamau Chunav Result 2024: सपा की नसीम सोलंकी ने बनाई बढ़त

सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को अब 4684 वोट मिले. वह 2351 वोटों से आगे चल रही हैं.

November 23, 2024 08:35 IST

सीसामऊ सीट पर बीजेपी आगे

कानपुर की सीसामऊ सीट पर बीजेपी ने बनाई बढ़त. सपा को लग सकता है तगड़ा झटका. कुल 9 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 6 सीटों पर शुरुआती काउंटिंग में ही बढ़त ले ली है. जानकारों का कहना है कि 12 बजे से भी पहले लगभग 11 बजे तक विजेता को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.

November 23, 2024 08:16 IST

Sisamau Chunav Result 2024: सीसामऊ में शुरू हुई बैलेट पेपर की गिनती

Sisamau Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश के विधान सभा उपचुनाव में सीसामऊ सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी बैलेट पेपर से डाले गए मतों की गिनती जारी है. थोड़ी ही देर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने किस पर भरोसा जताया है.

November 23, 2024 07:42 IST

Sisamau Chunav Result 2024: सपा-भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है सीसामऊ सीट

Sisamau Chunav Result 2024: इस सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट को जिताने के लिए प्रत्य़ाशी का प्रचार करने के लिए एक हफ्ते में दो बार कानपुर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस सीट को जीतने के लिए लगे हुए थे.

November 23, 2024 07:40 IST

Sisamau Chunav Result 2024: 28 सालों से चली आ रही सोलांकी परिवार की विरासत

Sisamau Chunav Result 2024: आपको बता दे सोलंकी परिवार का यहां बीते 28 सालों से सीट पर कब्जा है. 28 सालों से भारतीय जनता पार्टी सीट पर विजय हासिल नहीं कर पाई है. इस बार वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो 49.3 वोटिंग प्रतिशत यहां पर रही है.

November 23, 2024 07:39 IST

Sisamau Chunav Result 2024: डिंपल यादव के रोड शो का दिखेगा असर?

Sisamau Chunav Result 2024: समाजवादी पार्टी से इसी सीट से पूर्व विधायक रहे इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चुनाव लड़ रही हैं. लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं इस सीट पर नसीम सोलंकी के पक्ष में सिंपैथी फैक्टर देखने को मिल सकता है. लोगों का यह भी मानना है कि प्रचार के आखिरी दिन हुए डिंपल यादव के रोड शो ने भी बड़ा प्रभाव डाला है.

homeuttar-pradesh
Sisamau Upchunav Result 2024: सीसामऊ में सोलंकी परिवार का जलवा बरकरार
Advertisement