Advertisement

Lakhimpur Kheri: दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों ने किये बाघ और भालू के दीदार, वायरल हुआ वीडियो

Last Updated:

Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर-खीरी जिले में स्थित है. दुधवा नेशनल पार्क दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से सैलानी आते हैं. दुधवा के जंगलों में पहुंचकर वन्य जीवों को देखते हैं. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में विलुप्त प्रजाति के वन्य जीव भी पाए जाते हैं.

X
title=

यूपी के लखीमपुर-खीरी जिले में स्थित है दुधवा नेशनल पार्क दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से सैलानी आते हैं. दुधवा के जंगलों में पहुंचकर वन्य जीवों को देखते हैं क्योंकि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में विलुप्त प्रजाति के वन्य जीव भी पाए जाते हैं. दुधवा नेशनल पार्क में सबसे अधिक सैलानियों को बाघ व तेंदुआ के दीदार होते हैं.

दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में जैसे ही सैलानी जिप्सी पर सवार होकर जंगल के रास्ते पर निकले सैलानियों को बाघ के दीदार हुए. उसके बाद जिप्सी पर सवार सैलानियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए हजारों रुपए खर्च करके उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में आते हैं. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में बंगाल टाइगर्स प्रजाति के बाघ पाए जाते हैं. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध है. बंगाल टाइगर साइबेरियाई बाघ के बाद बाघ की दूसरी सबसे बड़ी उप-प्रजाति है.
सैलानियों ने किये भालू और बाघ का दीदार
वहीं सैलानियों को भालू के भी दीदार हुए सैलानियों ने भालू और बाघ के किये दीदार हुए. सैलानी रोमांचित हो उठे. सैलानी दुधवा के जंगलों में घूमकर 450 से ज्यादा जीव-जंतुओं का दीदार कर सकते हैं. दुधवा नेशनल पार्क विलुप्त प्रजाति के वन्य जीवों का भी बसेरा है. यहां आपको हिरण, तेंदुआ, भालू, अजगर, गैंडा और हाथी भी दखने को मिल जाएंगे. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो दुधवा टाइगर रिजर्व आपके घूमने की बेस्ट जगह है. यहां का दृश्य बेहद सुंदर और मंत्रमुग्ध करने वाला है. दुधवा टाइगर रिजर्व में प्रदूषण न के बराबर है और यहां की आबोहवा काफी अच्छी है.
homeuttar-pradesh
यूपी के लखीमपुर-खीरी जिले के दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में देश विदेश से सैलानी आते हैं और वन्यजीवों का दीदार करतेहै।
और पढ़ें