UP News: 6 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Transfer of Senior IPS Officers : उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इनमें डीजी और एडीजी स्तर (DG And ADG Level) के अफसर शामिल हैं. तबादलों की सूची में शामिल कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने 6 सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला (6 Senior IPS Transfer) किया है. इन अफसरों में डीजी और एडीजी स्तर के अफसर शामिल हैं. कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
यहां जारी तबादला सूची के अनुसार जीएल मीना अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी(CBCID) बनाए गए हैं, वहीं जेल विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डीजी आनंद कुमार डीजी फायर सर्विस (Fire Services) की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Addition Charge) भी संभालेंगे.
वहीं आरपी सिंह, सुजान वीर सिंह के रिटायरमेंट के बाद डीजी ट्रेनिंग (DG Training) बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में डीजी राजकुमार विश्वकर्मा को भर्ती बोर्ड के साथ-साथ ईओडब्ल्यू (EOW) का भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. वहीं डीजी आर्थिक अपराध शाखा, रेणुका मिश्रा एडीजी एसआईटी (ADG SIT) बनाई गई हैं. इनके अलावा आरके स्वर्णकार एडीजी सीबीसीआईडी से अब एडीजी भर्ती बोर्ड (ADG Recruitment Board) बनाए गए हैं.
आईपीएस की तबादला सूची एक नजर में
-गोपाल लाल मीना- डीजी, मानवाधिकार आयेाग से डीजी, सीबीसीआईडी
आनंद कुमार- डीजी जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के साथ डीजी फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार
राजेंद्र पाल सिंह- डीजी ईओडब्ल्यू एवं एसआईटी से डीजी, प्रशिक्षण (31 अगस्त से)
राज कुमार विश्वकर्मा- डीजीपी/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ डीजी ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त प्रभार
आईपीएस ट्रासंफर लिस्ट
रेणुका मिश्रा- एडीजी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड से एडीजी एसआईटी
राम कृष्ण स्वर्णकार- एडीजी सीबीसीआईडी से एडीजी यूपी पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें