India-Pakistan War News: फेक साइबर वॉर में जुटा पाकिस्तान, योगी के 'स्पेशल सिक्स' ने संभाला मोर्चा, यूपी DGP ने दिया ये निर्देश
Written by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
India Pakistan War News: पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पर एंटी इंडिया नैरेटिव फैलाने के प्रयासों के बाद यूपी पुलिस ने साइबर टीम को एक्टिवेट किया है. मेरठ, बरेली और संभल में एंटी इंडिया पोस्ट के कारण चार गिरफ्तारियां हुई हैं. यूपी डीजीपी ने सख्त कार्रवाई और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफ अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है. इसके तहत पाकिस्तान सैकड़ों सोशल मीडिया हैंडल से एंटी इंडिया नैरेटिव सेट कर में जुटा है. जिसके बाद यूपी पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया एयर साइबर टीम को एक्टिवटे कर दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय पर स्पेशल सिक्स की टीम सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फर्जी ख़बरों पर 24X 7 नजर बनाए हुए और ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से इंडियन सोशल मीडिया हैंडल से फर्जी ख़बरें और अफवाहों के जरिए भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है. जांच में पता चला है कि ये सभी हैंडल्स पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं. इन पोस्ट के माध्यमों से भावनाओं को भड़काया जा रहा है. यूपी पोलइ की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसी किसी भी अपुष्ट ख़बरों, वीडियो को पोस्ट या शेयर न करें.
बता दें कि मेरठ में दो, बरेली और संभल में एंटी इंडिया पोस्ट की वजह से FIR कर चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया टीम की तरफ से यह कार्रवाई करवाई गई. लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही ऐसी ख़बरों, फोटो या वीडियो को शेयर न करें. अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले ही यूपी डीजीपी प्रशांत की तरफ से भी यूपी रेड अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि महत्वपूर्ण संस्थानों की चौकसी बढ़ा दी जाए. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाए ताकि किसी तरह के उन्मद को फैलने से रोका जा सके. इतना ही नहीं डीजीपी की तरफ से अफवाह फ़ैलाने और एंटी इंडिया पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन का निर्देश भी दिया है.
About the Author
Principal Correspondent, Lucknow
और पढ़ें