UP News : बेसिक शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया स्थिगित, अगले आदेश तक लगी रोक, जानें वजह
Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया अगले आदेश तक रोक दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने यह जानकारी दी. प्रक्रिया क्यों रोकी गई, आइये जानते हैं...
उत्तर प्रदेश के
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित....लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. विभाग के अनुसार इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. इसका कारण कई जिलों में चल रही 12,460 शिक्षकों की भर्ती के तहत हो रही काउंसिलिंग को बताया गया है.
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से सूचना जारी की गई है. जारी सूचना में कहा गया है कि प्रमोशन के तहत स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया छह जनवरी से ऑनलाइन की जानी थी. कई जिलों में कोर्ट के निर्देश पर 12460 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पांच से सात जनवरी के बीच की जानी है. इसे देखते हुए कुछ बीएसए की ओर से प्रमोशन की प्रक्रिया को स्थगित करने की कार्रवाई का अनुरोध किया गया है, जबकि विभाग ने प्रमोशन की पूरी तैयारी कर ली थी.
बता दें कि परिषद की ओर से हाल ही में छह जनवरी से प्रमोशन के अनुसार स्कूल आवंटन और 11 से 13 जनवरी तक परस्पर तबादले के लिए रिलीविंग-ज्वॉइनिंग के निर्देश दिए गए थे. पहले प्रमोशन होने से काफी शिक्षकों के पेयर टूट रहे थे. यही वजह है कि शिक्षक पहले परस्पर तबादले और फिर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे थे.
बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा अब इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षाधिकारी को आदेश दिया है, जिसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षकों की पदोन्नति पर रोक लगाई गई है. फिलहाल अब प्रमोशन प्रक्रिया ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है.
About the Author
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें