Advertisement

Ground Report: लखनऊ वासियों को चिलचिलाती धूप से मिली राहत, झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

Reported by:
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Today Weather Lucknow: लखनऊ में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान लोगों को 10 अप्रैल की सुबह मूसलाधार बारिश और ठंडी हवाओं ने राहत दी. तापमान सामान्य हो गया, जिससे लोग घरों से निकलकर मौसम का आनंद लेने लगे. हालांकि बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात बाधित हुआ. इसके बावजूद लोगों ने मौसम के इस बदलाव का दिल से स्वागत किया.

X
title=

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही थी. पूरे दिन कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था, जिसको बहुत ज्यादा जरूरी काम होता था वही घर से बाहर निकलता था. यहां तक कि लखनऊ का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. तेज चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का बुरा हाल था. ऐसे में बीमारियां भी बहुत तेजी से फैल रही थी. जैसे कि लू लगना, डिहाइड्रेशन होना या फिर लोगों का गर्मी के कारण बेहोश होकर गिरना आदि. इस भारी लू और चिलचिलाती गर्मी के बीच में आज सुबह भारी बारिश हुई. इससे लखनऊ वासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली.

सुबह से झमाझम बारिश और चल रही तेज हवाएं 
आज यानी 10 अप्रैल के दिन लखनऊ में सुबह मूसलाधार बारिश के साथ हुई. इसके साथ ही साथ तेज हवाओं ने तो बिल्कुल ठंड के दिनों का एहसास करा दिया. लखनऊ का पारा बिल्कुल सामान्य हो गया है. जो लोग आज तक दिन में बाहर निकलने से कतराते थे वह आज निकालकर बारिश और दवाओं का आनंद ले रहे हैं. लखनऊ वासी अपने परिवार के साथ पार्क में जाकर खूब आनंद उठा रहे हैं.
जल भराव की भी आई समस्या 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 अप्रैल की सुबह बारिश के साथ होने की करण लखनऊ की सड़कों पर जगह- जगह जल भराव की भी भारी समस्या आ गई. लखनऊ के कई वीआईपी इलाकों में कई सड़कें पानी से लबालब दिखाई दी. इसके चलते प्रशासन भी सक्ते में आया. प्रशासन द्वारा इस जल भराव की समस्या से निपटने के लिए जगह- जगह पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए जोर आजमाइश की गई. लेकिन जब शुरुआत से इसकी उचित व्यवस्था नहीं की गई है, तो एक दिन में सब कुछ कैसे सही हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
Ground Report: चिलचिलाती धूप से मिली राहत, लखनऊ ने बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
और पढ़ें