Advertisement

योगी सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए बना इंस्प्क्टर्स लिस्ट किया खारिज

Last Updated:

खिलेश यादव सरकार के समय बनाई गई आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए बनाई गई इंस्पेक्टर्स की सीनियरिटी लिस्ट को खारिज कर दिया है.

योगी सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए बना इंस्प्क्टर्स लिस्ट किया खारिजफाइल फोटो
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार के समय बनाई गई आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए बनाई गई इंस्पेक्टर्स की सीनियरिटी लिस्ट को खारिज कर दिया है. सरकार ने यह आदेश हाईकोर्ट के फैसले के बाद दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व सरकार में कई डिप्टी एसपी को डिमोशन हो सकता है.

दरअसल अखिलेश सरकार के समय कई इंस्पेक्टर्स को प्रमोशन लिस्ट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सीनियर बताया गया था. जिसको लेकर हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गई थी. कोर्ट ने अपने फैसले में नियमित प्रमोशन और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का अलग अलग वर्ग बताया है.

गौरतलब है कि सपा सरकार के समय बनाई गई इस लिस्ट को सरकार ने 27 जुलाई के अपने शासनादेश में खारिज कर दिया है. जिसको हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच में जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने 24 फरवरी को दिए गए अपने फैसले में सीनियरिटी लिस्ट को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था.

सरकार ने 990 नान गजेटेड पुलिस अफसरों को वन टाईम सीनियरिटी देने वाला शासनादेश ख़ारिज किया है. जिनको अखिलेश सरकार के समय में आउट ऑफ टर्न बने इंस्पेक्टर को नियमित प्रमोशन वाले इंस्पेक्टर से सीनियर बना दिया था. (रिपोर्ट-ऋषभ मणि त्रिपाठी)

ये भी पढ़े: योगी सरकार पहली बार UP के 500 मेधावियों को बांटेगी लैपटॉप
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
योगी सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए बना इंस्प्क्टर्स लिस्ट किया खारिज
और पढ़ें