Advertisement

जवान लड़की के 'टच' में आ गया सांप, सालभर से कर रहा पीछा, बार-बार देता है प्यार की निशानी!

Written by:
Last Updated:

उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली एक लड़की ने अजीबोगरीब दावा किया है. लड़की का कहना है की एक ही सांप सालभर से उसके पीछे पड़ा है.

जवान लड़की के पीछे पड़ा है सांप! 11 बार कर चुका है 'KISS', डॉक्टर-ओझा सब हैरानएक साल में ग्यारह बार सर्पदंश का शिकार हो चुकी है लड़की (इमेज- फाइल फोटो)
आपने अक्सर ऐसी खबरें पढ़ी होगी जिसमें जवान लड़की को कोई लड़का तंग करता है. लड़के की छेड़खानी की वजह से लड़की कहीं आना-जाना बंद कर देती है. वो अपने घर के अंदर ही कैद हो जाती है. अक्सर ऐसे मामलों में घरवाले पुलिस की मदद लेते हैं. लेकिन अगर किसी लड़की के पीछे इंसान की जगह सांप पड़ जाए तो?

यूपी के महोबा में रहने वाली एक लड़की ऐसी ही समस्या से गुजर रही है. उन्नीस साल की इस लड़की का दावा है कि उसके पीछे एक साल से एक सांप पड़ा है. जब भी मौका मिलता है ये सांप उसे काट लेता है. अभी तक सांप ने लड़की को ग्यारह बार डसा है. एक बार फिर सांप के काटने की वजह से युवती को जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. वहां डॉक्टर्स भी उसकी कहानी सुनकर अचरज में हैं.

बेहोशी में लाई गई अस्पताल
घटना चरखारी के पंचमपुरा गांव की है. यहां गांव की रहने वाली उन्नीस साल की रोशनी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर्स को बताया गया कि लड़की को सांप ने काटा है. इसके बाद डॉक्टर्स नमे उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया. होश में आते ही रोशनी ने जो कहानी बताई, उसने सबके होश उड़ा दिए. रोशनी का कहना है कि एक सांप जो एक साल से उसके पीछे पड़ा है, उसी ने उसे काटा है.
बार-बार काट लेता है सांप
रोशनी का दावा है कि अभी तक इसी सांप ने उसे ग्यारह बार काटा है. उसकी बॉडी पर सांप के काटे जाने के निशान मिले हैं लेकिन डॉक्टर्स यकीन नहीं कर पा रहे कि उसे एक ही सांप बार-बार काट रहा है. वहीं परिजनों का कहना है कि एक साल में उन्होंने कई बार रोशनी की जान बचाई है. पहले सांप के काटने पर उसे ओझा के पास भी ले जाया गया था लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा है कि लड़की को बार-बार सांप क्यों काट रहा है. इस घटना की वजह से उसके घरवाले भी डरे हुए हैं.

About the Author

Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
जवान लड़की के पीछे पड़ा है सांप! 11 बार कर चुका है 'KISS', डॉक्टर-ओझा सब हैरान
और पढ़ें