Advertisement

इस यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया ज्वेलरी डिजाइन का कोर्स, ऐसे होगा दाखिला, इतनी है फीस

Reported by:
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

बढ़ती बेरोजगारी की दर को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वार एक नया कोर्स लॉन्च किया गया है. इस कोर्स के माध्यम से छात्र मेरठ में ही ज्वेलरी डिजाइन का कोर्स कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के बाद स्वर्ण नगरी मेरठ में ही उन बच्चों को अच्छा पैकेज मिल सकता है.

X
title=

विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ की बात की जाए, तो मेरठ को स्वर्ण नगरी के तौर पर भी जाना जाता है. मेरठ में तैयार होने वाली ज्वेलरी की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि एशिया के प्रमुख देशों में भी देखने को मिलती है. इस बातों को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में  छात्र-छात्राओं को बीएससी ज्वेलरी डिजाइन कोर्स में अध्ययन कराया जाएगा. जिससे कि युवाओं को मेरठ में ही ज्वेलरी के क्षेत्र में बेहतर पैकेज के माध्यम से जॉब मिल पाए.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को रोजगारपरक कोर्स उपलब्ध कराने के लिए बीएससी ज्वेलरी डिजाइन कोर्स डिजाइन किया गया है. जिसमें 60 सीट निर्धारित की गई है. जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन कोर्स के लिए 40 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस निर्धारित की गई है. जिससे कि युवा इस रोजगारयुक्त कोर्स को कर सकें. आगे वह बताते हैं कि इस कोर्स के लिए जहां शैक्षणिक ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में दिया जाएगा. प्रैक्टिकल मेरठ में ही बने ज्वेलरी डिजाइन के नेशनल इंस्टिट्यूट में युवाओं को प्रशिक्षण कराया जाएगा.

इंटर करने वाले युवा कर सकते हैं आवेदन
जो भी युवा इस कोर्स को करना चाहते हैं.  उनकी न्यूतम अहर्ता इंटर पास होना अनिवार्य है. उसके बाद जैसे ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. युवा ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइटhttps://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ पर विजिट करते रहें. जिससे की एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी उन्हें मिल जाए.
आपको बताते चलें कि मेरठ में अनेकों तरह की स्वर्ण, हीरे की ज्वेलरी डिजाइन की जाती है. जिनको डिजाइन करने में बंगाल के कारीगरों को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस कोर्स को करने वाले युवाओं के लिए भी जॉब की अनेकों संभावनाएं मेरठ जैसे क्षेत्र में भी खुल सकती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
इस यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया ज्वेलरी डिजाइन का कोर्स, ऐसे होगा दाखिला.......
और पढ़ें