Advertisement

Meerut News: पहले जमकर पीटा, फिर मार दी गोली... मेरठ में ऐलानिया क़त्ल करने पहुंचे कुख्यात बदमाश को भीड़ ने दी मौत की सजा

Last Updated:

Meerut Crime News: मेरठ में कुख्यात बदमाश रिंकू की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर गोली मार दी. रिंकू पर 25000 का इनाम था और वह आजाद की हत्या करने आया था. आजाद को गोली लगते ही भीड़ ने रिंकू पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मेरठ में ऐलानिया क़त्ल करने पहुंचे कुख्यात बदमाश को भीड़ ने दी मौत की सजाMeerut News: मेरठ में कुख्यात बदमाश रिंकू गुर्जर की हत्या
मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कुख्यात बदमाश रिंकू की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसे गोली भी मार दी. रिंकू पर 25000 रुपए का इनाम था और वह एक हिस्ट्रीशीटर था. बताया जा रहा है कि रिंकू गांव में आजाद की हत्या करने आया था. आजाद को गोली लगते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रिंकू पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह घटना मेरठ के थाना जानी क्षेत्र की है. यहां वांछित अपराधी आजाद को मारने पहुंचा था. आजाद को गोली लगते ही भीड़ ने रिंकू को पहचान लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ में से किसी ने रिंकू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में आजाद को भी गोली लगी है. रिंकू पहले भी हत्या के मामले में वांछित रह चुका था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, रिंकू की हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में एक घटना के दौरान रिंकू को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  वारदात की सूचना पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. शुरूआती जांच में मृतक पहचान रिंकू गुर्जर के रूप में हुई, जो एक वांछित इनामी अपराधी था. एसपी ने बताया कि इस घटना में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जो भी बात निकलकर सामने आयेगी उसी मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

About the Author

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता
Principal Correspondent, Lucknow
Principal Correspondent, Lucknow
homeuttar-pradesh
मेरठ में ऐलानिया क़त्ल करने पहुंचे कुख्यात बदमाश को भीड़ ने दी मौत की सजा
और पढ़ें