Advertisement

UP Ministers List: मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी से यह दिग्गज होंगे शामिल, साफ हुई तस्वीर, देखें लिस्ट

Last Updated:

Uttar Pradesh Ministers List In Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी आज शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ही घंटों का समय बाकी है. मोदी कैबिनेट में सीट बंटवारे पर सबकी नजर है. यूपी में इस बार बीजेपी ने 29 सीटें गवाई हैं. ऐसे में यहां मंत्रियों का कोटा कम हुआ है. देखिये मंत्रियों की लिस्ट...

मोदी कैबिनेट 3.0 में UP से यह दिग्गज होंगे शामिल, साफ हुई तस्वीर, देखें लिस्टPM narendra Modi Oath: नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
लखनऊ. नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे शेष हैं. इस दौरान सभी मोदी कैबिनेट में सीट बंटवारे पर नजर जमाए हुए हैं. यूपी में इस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केवल 33 सीटें मिली हैं. ऐसे में मोदी कैबिनेट में यूपी के मंत्रियों का कोटा भी कम हुआ है. पिछली सरकार में यूपी से मोदी कैबिनेट में 12 मंत्री थे. उनमें से 7 मंत्री चुनाव हार गए.

इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी से कुछ ही सांसद को मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. ऐसे में नई मोदी कैबिनेट में एनडीए के यूपी में घटक दल अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल और रालोद (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी को कैबिनेट में जगह मिलना तय है. इसके अलावा पिछली कैबिनेट के जिन 4 मंत्रियों ने जीत दर्ज की है. उनमें लखनऊ से राजनाथ सिंह, महाराजगंज से पंकज चौधरी भी दोबारा मंत्री बनाए जाएंगे. पिछली बार राज्यसभा कोटे से मंत्री बने बीएल वर्मा को भी इस बार मौका मिल रहा है.
मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में यूपी से जिन चेहरों की दावेदारी है. उनमें राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, हरदीप सिंह पुरी, कमलेश पासवान और एसपी सिंह बघेल को मौका दिया है.

राजनाथ सिंहः राजनाथ सिंह का मंत्री बनाना लगभग तय है. क्योंकि वह बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और पिछली कैबिनेट में केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं. इसके अलावा 2005 से लेकर 2009 और 2013 से 2014 तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं.
जयंत चौधरीः बीजेपी की सहयोगी पार्टी रालोद (RLD) के दोनों प्रत्‍याशी चुनाव जीत गए. अब रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. चुनाव से ठीक पहले जयंत NDA में शामिल हुए थे. बता दें कि जयंत पश्चिम में जाट और किसान बाहुल्य इलाके से आते हैं. इस बार भाजपा के जाट फेस और कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान चुनाव हार गए. जयंत भी जाट हैं, ऐसे में भाजपा इस समुदाय को साधने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी.

अनुप्रिया पटेलः बीजेपी के समर्थक दल अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है. दोनों बार मोदी सरकार में मंत्री रहीं हैं. इस बार उनकी पार्टी एक ही सीट जीत सकी. हालांकि, भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी है, इसलिए इनका मंत्री बनना लगभग तय है.
बीएल वर्माः बदायूं के रहने वाले बीएल वर्मा की दावेदारी मजबूत है. वह अमित शाह के सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे हैं. साल 2019 की नरेंद्र मोदी सरकार में बीएल वर्मा को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास व सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया था. अब नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद मंत्रिपरिषद की शपथ होनी है. बीएल वर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं.

पंकज चौधरीः मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से सांसद बने हैं. वह 7वीं बार सांसद चुने गए. 2009 में सिर्फ एक बार हारे थे. पंकज OBC समुदाय से हैं. वह 6 बार के सांसद हैं. महाराजगंज में उनकी पकड़ मजबूत है.
जितिन प्रसादः जितिन प्रसाद के पिता कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. जितिन खुद भी कांग्रेस में रह चुके हैं. मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. सियासी समीकरण साधने के लिए उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जा रहा है.

एसपी सिंह बघेलः सत्यपाल सिंह बघेल आगरा सीट से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 2.71 लाख मतों के अंतर से हराया है. हाल ही में मोदी सरकार में कानून और स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे हैं. दलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
हरदीप सिंह पुरी: हरदीप सिंह पुरी बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. साल 2019 में उन्हें पंजाब से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी कैंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. इस बार भी उन्हें मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा रहा हैे.

कमलेश पासवानः कमलेश पासवान उत्तर प्रदेश के बड़े चेहरे हैं. वह बांसगांव लोकसभा सीट पर एक दो नहीं बल्कि 4 बार के सांसद हैं. उन्होंने पिछले तीन चुनावों में कमल खिलाया है. ऐसे में अब उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिल रही है.

About the Author

Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
मोदी कैबिनेट 3.0 में UP से यह दिग्गज होंगे शामिल, साफ हुई तस्वीर, देखें लिस्ट
और पढ़ें